Bihar News : बिहार में बसपा के बाद अब लोजपा विधायक भी पाला बदल सकते हैं. यह अटकलें चिराग पासवान की पार्टी के एकमात्र एमएलए राजकुमार सिंह और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बीच हुई मुलाकात के बाद लगने लगी है. बतातें चलें की बीते दिनों ही बसपा के विधायक जमा खान जदयू में शामिल हो गए थे.
सियासी गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो आज बेगूसराय के मटिहानी से विधायक राजकुमार सिंह आज जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि राजकुमार सिंह जल्द ही लोजपा को छोड़कर जदये में शामिल हो सकते हैं.
लोजपा के एकमात्र विधायक- राजकुमार सिंंह बिहार चुनाव में बेगूसराय के मटिहानी सीट से चुनाव जीते हैं. वे राज्य में एक मात्र लोजपा विधायक हैं. राजकुमार सिंह ने इस चुनाव में जदयू के बाहुबली विधायक बोगो सिंंह को हराया था. राजकुमार सिंह को चिराग पासवान का करीबी माना जाता है.
कैबिनेट विस्तार होना है- बताते चलें कि बिहार में जल्द ही कैबिनेट विस्तार संभावित है. इससे पहले, जदयू अपने विधानमंडल को मजबूत करने में लगी है. राज्य में जदयू के अभी 44 विधायक हैं. वहीं एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है. अगर लोजपा विधायक जदयू में शामिल होते हैं, तो विधायकों की संख्या 45 पर पहुंच जाएगी.
Posted By : Avinish kumar mishra