Loading election data...

Bihar News : बिहार चुनाव के बाद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को पहली बार लिखा पत्र, जानिए वजह

Chirag Paswan ljp and nitish kumar, Rupesh hatyakand news : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आज पहली बार लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. चिराग ने यह पत्र रूपेश सिंह हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांंग को लेकर लिखा है. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से मांंग की है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराएं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 12:55 PM
an image

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आज पहली बार लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. चिराग ने यह पत्र रूपेश सिंह हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांंग को लेकर लिखा है. चिराग पासवान (chirag paswan) ने नीतीश कुमार से मांंग की है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराएं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar cm) को लिखे अपने पत्र में चिराग पासवान ने लिखा, ’12 जनवरी को इंडिगो (Indigo) के स्टेशन मैनेजर की हत्या पटना में गोली मारकर कर दी गई. इस मामले की जांच पटना पुलिस ने की और अब इसके खुलासे में पुलिस रोडरेज का बता रही है. पटना पुलिस की जांच से रूपेश के परिजन संतुष्ट नहीं है, ऐसे में आपको सीबीआई जांच कराने का निर्देश देना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने पत्र लिखने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

हत्याकांड पर साधा निशाना- चिराग पासवान ने रूपेश हत्याकांड पर पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाया है. लोजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘रूपेश हत्याकांड में जिस प्रकार प्रशासन द्वारा प्रेस वार्ता में कैमरो के सामने आरोपी का इकबालिया बयान दिलवाया गया, ऐसा आज तक किसी अन्य केस में देखने को नहीं मिला. पुलिस अपनी बनाई गई कहानी पर जरुरत से ज्यादा विश्वास दिलवाने की कोशिश करती दिखी जिससे दाल मे कुछ काला है कि शंका बढ़ रही है.’

बिहार चुनाव से ही नीतीश सरकार पर अक्रामक है लोजपा- बताते चलें कि बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही लोजपा एनडीए के खिलाफ अक्रामक है. चिराग पासवान ने चुनाव के दौरान नीतीश की पार्टी के खिलाफ कैंडिडेट खड़े किए थे.

Also Read: प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिलेगी Sarkari Naukri, बिहार सरकार के इस फैसले की अमेरिकी अखबारों ने की आलोचना, पढ़ें क्या लिखा

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version