बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले खत्म हो जाएगा महागठबंधन, चिराग के सांसद का दावा
Bihar: बिहार के खगड़िया से लोकजनशक्ति पार्टी के सांसद राजेश वर्मा ने बड़ा दावा किया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के महागठबंधन में टूट होने वाला है और उस गठबंधन में शामिल एक पार्टी एनडीए में शामिल होगी.
बिहार: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार के बाद इंडिया गठबंधन में मचे रार पर लोक जनशक्ति (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने चुटकी ली है. मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि विपक्ष कितना एक है, यह लोकसभा चुनाव के समय भी पता चला, दिल्ली चुनाव में भी पता चल गया और आने वाले बिहार चुनाव में यह गठबंधन रहेगा या नहीं, यह भी पता चल जाएगा.
चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन में शुरू होगा सिर-फुटौव्वल: राजेश वर्मा
राजेश वर्मा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के महागठबंधन को पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि उसमें कौन है और कौन नहीं है. आने वाले समय में विपक्षी गठबंधन के एक-दो घटक दल तो एनडीए के साथ आ जाएंगे और जो बचेंगे, उनमें आपसी सिर-फुटौव्वल शुरू हो जाएगा.
बिहार में खत्म हो जाएगा महागठबंधन
खगड़िया के सांसद ने दावा किया कि नवंबर महीने में बिहार में होने वाले चुनाव से पहले विपक्ष का महागठबंधन खत्म हो जाएगा. इसका संकेत खुद कांग्रेस के नेता दे रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता इन दिनों चुनाव को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने 20 दिनों के अंदर दो बार बिहार का दौरा किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि वह विधानसभा के चुनाव में लालू यादव से ज्यादा से ज्यादा सीट मांगेगी. अगर राजद कांग्रेस की बात नहीं मानती है तो वह अकेले भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
दिल्ली में हमारी पार्टी को 50 हजार से ज्यादा वोट मिलेगा: लोजपा सांसद
खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एनडीए 225 सीटों के साथ पूरी तरह से सत्ता में आएगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी पार्टी हारी जरूर है, लेकिन हमने 50 हजार से ज्यादा वोट लाए हैं. हमारा संगठन और मजबूत हुआ है.