चिराग पासवान मंत्री पद के लिए नहीं रखेंगे कोई शर्त, नरेंद्र मोदी को दिया NDA की जीत का क्रेडिट
लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान नयी सरकार में मंत्री पद को लेकर कोई दावा नहीं करेंगे. जानिए क्या बोले..
लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम एनडीए के पक्ष में आया है. इसबार भाजपा को अकेले बहुमत नहीं है और घटक दलों के साथ एनडीए की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया है और प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार लगाातर वो शपथ लेने वाले हैं. इधर, पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार चलेगी जिसमें भाजपा को अकेले बहुमत नहीं है. घटक दलों की भूमिका भी अहम रहने वाली है. इसबार किस घटक दल के हिस्से कितने मंत्रालय दिए जाते हैं ये देखना बाकि है. चिराग पासवान ने मंत्री पद की मांग को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है.
मंत्री पद के बारे में क्या है चिराग की राय..
चिराग पासवान ने NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कोई मांग नहीं है और कोई मांग हो भी नहीं सकती है. हमारा लक्ष्य ही नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कल NDA के नेताओं की बैठक थी. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही NDA को प्रचंड बहुमत मिली है. कल NDA के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है.’
पीएम मोदी को दिया जीत का सारा क्रेडिट
चिराग ने कहा कि ये अपने में बड़ी उपलब्धि है कि लगातार तीसरी बार कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.इस बात को कोई नहीं नकार सकता कि प्रधानमंत्री की वजह से ही एनडीए को ये जीत मिली है. ये प्रधानमंत्री के नेतृत्व की वजह से ही इतना प्रचंड जीत मिली है. चिराग ने कहा कि एनडीए के अंदर किसी भी दल की तरफ से कोई ना तो शर्त है और ना ही कोई समस्या. बुधवार को दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में सबने एक सुर में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है. लगातार तीसरी बार वो पीएम पद बनने जा रहे हैं.