चिराग पासवान की पार्टी LJP में टूट से कांग्रेस की बढ़ी टेंशन, क्या बिहार में एक और खेला होने वाला है?
Chirag Paswan LJP News:दिल्ली में हुई लोजपा में बगावत के बाद अब बिहार कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान को अपने विधायकों के टूट का डर सताने लगा है. पार्टी को डर है कि जेडीयू उसके विधायकों को न तोड़ ले. वहीं लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे हैं.
Bihar News: दिल्ली में हुई लोजपा में बगावत के बाद अब बिहार कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान को अपने विधायकों के टूट का डर सताने लगा है. पार्टी को डर है कि जेडीयू उसके विधायकों को न तोड़ ले. वहीं लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे हैं.
राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो लोजपा में बगावत के बाद सबसे अधिक टेंशन कांग्रेस आलाकमान की बढ़ गई है. कांग्रेस को अपने विधायकों के टूट का डर है. पार्टी के राज्य में 19 विधायक है. बताया जा रहा है कि पार्टी के 13 विधायक कभी भी मोर्चा खोल सकते हैं.
कांग्रेस हाईकमान से नाराजगी- बताया जा रहा है कि पार्टी के अधिकतर विधायक कांग्रेस हाईकमान साथ नाराज चल रहे हैं. दरअसल, चुनाव के बाद से ही राज्य में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की मांग की जा रही है. वहीं अभी तक राज्य में परमानेंट प्रभारी भी नियुक्त नहीं किया गया है, जिसके वजह से विधायकों में आक्रोश है.
राज्य में सीटों का समीकरण- बताते चलें कि बिहार में अभी जेडीयू के पास 46, बीजेपी के पास 71 और राजद के पास 75 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के पास वर्तमान में 19 विधायक है. राज्य में 125 सीटों के साथ एनडीए की बहुमत वाली सरकार है. हालांकि एनडीए को जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी का समर्थन प्राप्त है.
लोजपा में टूट- बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट हैं गई है. लोजपा के पांच सांसदों ने पार्टी से बगावत कर अलग नेता घोषित कर दिया है. चिराग पासवान कै चाचा पशुपति पारस संसदीय दल के नए नेता चुने गए हैं. बताया जा रहा है कि इस टूट के बाद अब चिराग पासवान अकेलै पार्टी में सांसद रह जाएंगे.
Also Read: टूट गयी लोजपा, पारस बने संसदीय दल के नेता, अकेले पड़े पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान
Posted By: Avinish Kumar Mishra