Loading election data...

Bihar: झांसा देकर खाते से रुपये उड़ाता था चिराग पासवान की पार्टी लोजपा IT सेल का जिलाध्यक्ष, गिरफ्तार

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) के IT सेल मुंगेर के जिलाध्यक्ष को ठगी मामले में लिप्त पाया गया. लोगों को झांसा देकर वो पैसा एंठने का काम करता रहा. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 9:52 AM

Bihar Crime News: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (राम विलास) के आईटी सेल मुंगेर के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह को राजगीर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपित की हुंडई सेन्ट्रो कार के अलावे कार से चार एटीएम कार्ड, फिंगर प्रिंटर, बड़ी संख्या में लॉक सील, पुलिस मित्र का पहचान पत्र, मैग्नीफाइंग ग्लास, राजगीर में संपन्न लोजपा प्रशिक्षण शिविर का पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का ऑनर बुक, एक मोबाइल आदि बरामद किया गया है.

श्रमिक कार्ड बनाने के बहाने सेंधमारी

राजगीर में थानाध्यक्ष मो मुश्ताक ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रोहित सिंह मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनगंज निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र है. गिरफ्तार आरोपी द्वारा राजगीर के मार्क्सवादी नगर एवं अन्य गांवों में जाकर आरोपी द्वारा पूछा जाता था कि आपको श्रमिक कार्ड बना है या नहीं. बना है तो रुपये मिले हैं या नहीं. उसके वेरिफिकेशन के नाम पर नागरिकों का आधार कार्ड का फोटो कॉपी, उनका अंगूठे का निशान और मोबाइल नम्बर लेता था. बाद में उनके खाते से रुपए उड़ाने का धंधा करता था.

चिराग पासवान का आदमी हूं…

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गोरखधंधा रोहित सिंह द्वारा विगत तीन-चार दिनों से किया जा रहा था. नागरिकों की मानें तो धोखाधड़ी के आरोपित द्वारा कहा जाता था कि वह चिराग पासवान का आदमी है. आपके साथ कोई गलत काम नहीं होगा. विश्वास करिये.

Also Read: सृजन घोटाला बिहार: भागलपुर के पूर्व डीएम वीरेंद्र यादव की गिरफ्तारी का आदेश, वारंट जारी, जानें भूमिका
लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

आरोपित ने कितने लोगों के खाते से रुपये उड़ाये गये हैं इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि मार्क्सवादी नगर और वीरायतन प्रवेश द्वार के पास के लोगों के खाते से रुपए जब गायब होने लगे तो सबके कान खड़े हुए. उन लोगों ने रोहित सिंह को बुधवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. और आपबीती सुनाया.

29 लोगों के खाते से रुपए उड़ाने की जानकारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि अबतक 29 लोगों के खाते से रुपए उड़ाने की जानकारी पुलिस को मिली है. 11 आदमियों द्वारा थाने में आकर शिकायत किया गया है. किसी के खाते से पांच हजार तो किसी के खाते से 10, 15 और 16 हजार रुपये तक उड़ाने की सूचना पुलिस को मिली है. कुछ लोगों के खाते को अपडेट करने से धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है.

एक साथी फरार

थानेदार ने बताया कि सभी लोगों के खातों को अपडेट करने के बाद सही राशि की जानकारी मिलेगी कि कितनी धोखाधड़ी की गयी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित रोहित सिंह के कार से एक आदमी कूद कर भागने में सफल हो गया है. फरार आरोपी के नाम को गोपनीय रखा गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version