Loading election data...

बिहार: मुजफ्फरपुर में चिराग का जनसंवाद, कहा- बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन, समस्या का स्थाई समाधान जरूरी

बिहार के मुजफ्फरपुर में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को बचाना है, तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को गांव-गांव तक ले जाना है. इस विचारधारा की सरकार बनेगी, तो व्यवस्था बदलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 9:04 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को बचाना है, तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को गांव-गांव तक ले जाना है. इस विचारधारा की सरकार बनेगी, तो व्यवस्था बदलेगी. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आयेगा. जनसंवाद कार्यक्रम के लिए शहर पहुंचे सांसद ने एमपी साइंस कॉलेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

‘बेरोजगारी ने बिहारवासियों को पंगू बनाया’

बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य बदहाल हो गया है. अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बेरोजगारी ने बिहारवासियों को पंगू बना दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 वर्षों के शासनकाल में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़ और सुखाड़ के स्थाई निदान के लिए कुछ नहीं किया. सांसद चिराग पासवान ने लोजपा-(रा) के कार्यकर्ताओं को 2024-2025 के मिशन पर युद्धस्तर पर काम शुरू करने का मूल मंत्र दिया गया है.

Also Read: सासाराम हिंसा: BJP नेता की गिरफ्तारी पर नीतीश कुमार की दो टूक, जानें सीएम ने क्या कही सख्त बात
आनंद मोहन को फंसाया गया या अब बचाया गया: चिराग

पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा किये जाने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि सीएम को बताना चाहिए कि आनंद मोहन को उस वक्त फंसाया गया था, या इस समय बचाया जा रहा है. गोल-मटोल बात करने से काम नहीं चलेगा. जनता की नजर से कोई बच नहीं सकता है. वैशाली सीट पर दावेदारी पेश करते हुए कहा कि वैशाली सीट लोजपा का था और आगे भी रहेगा. हम सीट पर फिर विजयी होंगे.

जिला समिति के सभी अधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

चिराग पासवान के कार्यक्रम में लोजपा (रा) के जिला स्तर के सभी कार्यकर्ता और पार्टी के अधिकारी मौजूद रहे. सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने की. संचालन पार्टी के जिला के प्रधान महासचिव राज कुमार पासवान ने किया. सभा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा, डॉ शाहनवाज कैफी, युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव कुमार, समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version