चिराग पासवान गलती सुधारेंगे, तभी एक होने की बनेगी संभावना, विलय पर पशुपति कुमार पारस ने रख दी ये शर्त

पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को प्रायश्चित करने की न केवल सलाह दी, बल्कि यहां तक कह दिया कि चिराग अपनी गलती को ठीक कर लेते हैं, तो मिलना संभव है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 9:12 AM
an image

पटना. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस और लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान के बेटे एवं जमुई सांसद चिराग पासवान के बीच की दूरी कम हो रही है. अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को प्रायश्चित करने की न केवल सलाह दी, बल्कि यहां तक कह दिया कि चिराग अपनी गलती को ठीक कर लेते हैं, तो मिलना संभव है.

गौरतलब है कि रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा में दो फाड़ होने के साथ ही चाचा-भतीजे में तनातनी चली आ रही है. केंद्रीय मंत्री की शिकायत है कि भतीजे चिराग पासवान ने उनके साथ बहुत खराब व्यवहार किया.

मंत्री का कहना था कि व्यक्ति नहीं समय बलवान होता है. समय की जब पुकार होगी तो क्या होगा, भविष्य में कहना मुश्किल है. चिराग पासवान जब तक प्रायश्चित नहीं करेंगे, तब तक एक होने की संभावना नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है.

Exit mobile version