पिता की मूर्ति के साथ मां को देख फफक पड़े चिराग, बोले- बड़ी शक्तियां मेरी राजनीतिक हत्या के लिए एकजुट
दिवंगत पिता की मूर्ति के सामने परिवार और रिश्तेदारों को देखकर चिराग अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाये. चिराग फफक-फफक कर रोने लगे. ऐसे में माहौल बहुत भारी हो गया.
हाजीपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर उनकी प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान चिराग पासवान पिता की मूर्ति के साथ मां रीना पासवान और परिवार को देख फफक पड़े. बहुत मुश्किल से उन्होंने अपनी आंसुओं को रोका. मां और बहनों से लिपटकर चिराग ने खुद को थामा. प्रतिमा अनावरण के दौरान चिराग पासवान अपने पिता और नेता रामविलास की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. माल्यार्पण और अगरबत्ती दिखायी. इसी दौरान उनकी नजर अपनी मां, बहन, बहनोई और सभी रिश्तेदारों पर पड़ी. दिवंगत पिता की मूर्ति के सामने परिवार और रिश्तेदारों को देखकर चिराग अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाये. चिराग फफक-फफक कर रोने लगे. ऐसे में माहौल बहुत भारी हो गया. परिवार के सभी लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगे. पार्टी के कार्यकर्ता भी भावुक हो गये.
बिहार को विकसित राज्य बनाये बिना नहीं लूंगा चैन
बिहार राज्य को विकसित किये बिना चैन से नहीं बैठुंगा, अपने नेता व के अधूरे सपनों को पूरा करने से रोकने के लिए बड़ी शक्तियां एकजुट होकर मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास कर रही है. चिराग को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन मैं डरूंगा नहीं, जितनी ताकत आजमानी है. आजमा लें. ये बातें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने हाजीपुर में कही. वे सर्किट हाउस के नजदीक अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा अनावरण के बाद आयोजित सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार और बिहारियों के लिए नेता के विचारों, अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके सिद्धांतों के लिए मेहनत कर रहा हूं. बिहार को विकसित राज्य बनने तक चैन से नहीं बैठूंगा.
मां व परिजनों के साथ प्रतिमा का किया अनावरण
इसके लिए उन्होंने सभी से समर्थन मांगा और सभी को चिराग पासवान बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि किस कसूर पर परिवार तोड़ा गया. मेरी ही पार्टी से निकालने का प्रयास किया गया और घर का सामान बाहर निकाल दिया गया. परिवार के एक दो लोगों को हाथ हटा, लेकिन करोड़ों लोगों ने अपना हाथ मेरे सिर पर रख दिया. हाजीपुर आने जाने से कई लोगों को नाराजगी है. लेकिन मैं हाजीपुर को कैसे छोड़ दूं. हाजीपुर से मेरा रिश्ता मां व पुत्र का है. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की.
Also Read: नेपाली नगर में पुलिस- प्रशासन के खिलाफ जाप ने सरकार का फूंका पुतला, कहा- महिलाओं के साथ की गयी अभद्रता
कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित
संचालन राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज कैफी ने किया. इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, राष्ट्रीय महासचिव अच्युतानंद, राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक कुवर आशिम खान, प्रणव कुमार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला कुमारी, राजेश पासवान, ज्ञानचंद गौतम, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनीशंकर पांडेय, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शंकर मिश्रा, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान आदि उपस्थित थे.