लोजपा के संस्थापक व केंद्र सरकार में मंत्री रहे दिवंगत नेता रामविलास पासवान की आज दूसरी पुण्यतिथि है. लोजपा के दोनों गुट आज दिवंगत नेता की पुण्यतिथि मनाएगी. रामविलास पासवान के बेटे सह जमुई सांसद चिराग पासवान आज शनिवार को खगड़िया आएंगे. जहां अपने पैतृक गांव शहरबन्नी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपने पिता स्व रामविलास पासवान की प्रतिमा का वो अनावरण करेंगे.
रामविलास पासवान के पैतृक गांव शहरबन्नी में लोजपा के दिग्गजों का आज जुटान होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोजपा के नेताओं ने यहां बैठक भी की. इस बैठक में चिराग पासवान की बड़ी मां राजकुमारी देवी भी शामिल थीं. चिराग पासवान यहां आकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी बड़ी मां ने कहा कि चिराग पासवान के आने का वो इंतजार कर रही हैं.
बता दें कि चिराग पासवान शुक्रवार को ही पटना आ चुके हैं. रामविलास पासवान के बाद लोजपा अब दो गुटों में बंट गयी है. रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने अलग पार्टी लोजपा(राष्ट्रीय) का गठन कर लिया है. जिसमें उनके भतीजे प्रिंस राज भी शामिल हो गये हैं. चिराग पासवान का साथ सांसदों ने भी छोड़ दिया था. लेकिन चिराग अपनी पार्टी के साथ आगे बढ़े और विधानसभा चुनाव के मैदान में भी कूदे.
बिहार में एकतरफ जहां उपचुनाव का एलान हो गया है वहीं चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी की ओर से मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. एक बार फिर से चिराग पासवान को लेकर राजनीति गरमायी है. वहीं पशुपति पारस शुरू से ही एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan