कुढ़नी उपचुनाव में BJP के पक्ष में चिराग करेंगे प्रचार,बोले-मोकामा में RJD की जीत में JDU का कोई रोल नहीं
कुढ़नी उपचुनाव में चिराग पासवान पूरे दम के साथ BJP के समर्थन में प्रचार करेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) कुढ़नी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बल्कि एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करेगी.
कुढ़नी उपचुनाव में चिराग पासवान पूरे दम के साथ BJP के समर्थन में प्रचार करेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) कुढ़नी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बल्कि एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करेगी. मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव से ठीक पहले चिराग ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने दोनों सीटों पर बीजेपी के समर्थन में प्रचार किया था. समझा जा रहा है कि इसका असर बीजेपी के कुल वोट पर्सेंट पर पड़ा. हालांकि, मोकामा में बीजेपी जीत नहीं सकी और मगर गोपालगंज में बड़े अंतर से राजद को हराया. समझा जा रहा है कि इन दोनों सीटों पर पिछड़े वर्ग का वोट परसेंट बीजेपी की तरफ से चिराग के इंट्री के बाद बढ़ गया.
अनंत सिंह ने अपने बलबूते जीता चुनाव
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोकामा में नीलम देवी की जीत में नीतीश कुमार का कोई योगदान नहीं है. इस चुनाव में अनंत सिंह ने अपने बल पर चुनाव जीता है. मोकामा में 20200 विधानसभा चुनाव के दौरान इनंत सिंह ने को करीब 78 हजार वोट मिले थे. हाल ही में हुए उपचुनाव में नीलम देवी को 79 हजार वोट मिले थे. इसका अर्थ है, राजद के वोटों में एक हजार की बढ़ोत्तरी हुई है.उन्होंने कहा कि मोकामा में हमारे वोट कहां गएं. आज के तारीख में पूरे राज्य में कहीं भी नीतीश कुमार फैक्टर काम नहीं कर रहा है.
5 दिसंबर को होना है चुनाव
कुढ़नी से राजद विधायक अनिल सहनी को एलटीसी घोटाले में सजा होने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गयी. इसके बाद से ये सीट खाली है. इस सीट पर पांच दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी. इस चुनाव में पूरी संभावना है कि राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं वीआईपी के मुकेश सहनी ने पहले ही यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसके बाद भी मुकाबला सीधे रुप से बीजेपी और राजद के बीच में होगा.