लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक चिराग ने रविवार को श्रीकृष्णापुरी स्थित पार्टी मुख्यालय पर सुबह दस बजे पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. इस बैठक में गठबंधन में शामिल होने को लेकर बड़ा फैसला लिये जाने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी सम्मान रखने की वजह से लंबे समय से चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने की संभावना जतायी जाती रही है.
इधर, नवादा में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को बर्बाद करने वाले लोगों को जनता इस चुनाव में सबक सिखायेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षियों की हवा निकल जायेगी. उन्होंने कहा कि 33 साल तक जदयू व राजद गठबंधन की सरकार बिहार में रही है. इसके बावजूद बिहारियों को हर जगह प्रताड़ित होना पड़ रहा है. विकसित बिहार का सपना पूरा करके ही हम दम लेंगे. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबको मिलकर काम करना है.
दिल्ली-मुंबई जैसे स्थानों पर रोजगार के लिए रेलगाड़ी में भरकर जाने वाले हमारे बिहार के भाई-बहन होते हैं. शिक्षा और रोजगार जैसी बातें केवल वादा कर रह गया है. दिल्ली एम्स के आगे लाइन में खड़े हम भीड़ को देखकर आसानी से कर सकते हैं, किसमें सबसे अधिक बिहार के लोग होते हैं. यदि हमारे राज्य में ही स्वास्थ्य की सुविधा होती तो गरीबों को इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे शहर जाना नहीं पड़ता. भूखे रहने को मजबूर मजदूर अब चुप नहीं बैठेंगे और सत्ता से इन लोगों को दूर करेंगे.
Also Read: पटना यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ चुनाव 17 को, अध्यक्ष और महासचिव पद पर 3-3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला, सूची जारी
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकल नेता को सांसद चुनाव में टिकट दिलाने की बात कही. संस्थान के निदेशक और पार्टी के नेता डॉ आरपी साहू की मेजबानी में सभी लोगों के अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की गयी थी. इसमें पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर अपना गुस्सा दिखाया. इस दौरान पार्टी के कई आला नेता मौजूद रहे.