Bihar Upchunav 2022: बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है. चिराग पासवान को अब भाजपा ने अपने साथ कर लिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. जिसके बाद अब विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने लगा है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान अब भाजपा के साथ आकर चुनावी मैदान में हुंकार भरेंगे. इसकी पुष्टि भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को गोपालगंज जाएंगे और भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. चिराग पासवान एनडीए के साथ हैं या अलग, इसका जवाब भी संजय जायसवाल ने दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दल हमेसा शुरू से साथ हैं.
संजय जायसवाल ने कहा कि चिराग पासवान ने राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का साथ दिया है. और जो भी दल शुरू से अबतक एनडीए के साथ हैं वो सभी चुनाव प्रचार भी करेंगे. बताया कि एनडीए के सभी नेता एकजुट हैं और जाकर प्रचार कर रहे हैं.
Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज के जादोपुर में आज तेजस्वी यादव जनसभा को करेंगे संबोधित, शहर में करेंगे रोड शो
भारतीय जनता पार्टी दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी, ऐसा दावा संजय जायसवाल ने किया. बता दें कि चिराग पासवान से भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान दूरी बना ली थी. चिराग पासवान 31 अक्टूबर को मोकामा तो 1 नवंबर को गोपालगंज जाकर प्रचार करेंगे.
लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में बड़ी टूट हुई थी और पशुपति पारस का एक अलग खेमा बना था. जो अभी भी एनडीए के साथ है. वहीं अब चिराग पासवान व भाजपा के एकसाथ आने से पशुपति पारस की पार्टी लोजपा(राष्ट्रीय) की प्रतिक्रिया पर सबकी नजरें रहेंगी. दोनों ही खेमों में विभेद के बाद से ही काफी तानातानी देखी जाती रही है. वहीं अब चिराग पासवान को साथ लेकर भाजपा महागठबंधन पर अधिक हमलावर दिख सकती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan