गोपालगंज के कटेया में चोरों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. चोरी व लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. मंगलवार की रात चोरों ने फिर एक किसान के घर को खंगाल दिया. थाना क्षेत्र के इंदरपट्टी गांव निवासी किसान दिनेश प्रसाद दीक्षित के घर से 15 हजार नकद समेत दो लाख से अधिक की संपत्ति ले उड़े. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. बताया जाता है कि दिनेश दीक्षित के परिजन मंगलवार की रात खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गये.
इसी बीच रात में करीब 12 बजे पिछले दरवाजे से चोर घर में घुस गये. किसी को भनक नहीं लगी, इसे लेकर मुख्य दरवाजे को आराम से बंद कर दिया. फिर ताला तोड़कर कई कमरों को खंगाल दिया. 15 हजार नकद समेत गहने, कपड़े व घर में रखे सभी कीमती सामान ले उड़े. करीब दो बजे घर में सोये हुए लोगों की नींद खुली, तो उनके होश उड़ गये. कमरे का दरवाजा खुला था तथा सभी कीमती सामान गायब थे. परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गये.
खोजबीन के दौरान गांव के बगल में मक्के के खेत मे टूटा हुआ बॉक्स व कई बिखरे सामान मिले. इसी वर्ष दिनेश दीक्षित की बेटी की शादी भी तय है. इसे लेकर तैयारी चल रही थी. लड़की का भाई विदेश से आया था. फिर जानेवाला था. बहन की शादी के लिए उसने गहने सहित अन्य सामान की खरीदारी भी की थी.
वे सभी सामान चोर ले उड़े. ग्रामीणों द्वारा रात में ही पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रेयाज हुसैन ने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर परिजनों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.