शुभम कुमार
पटना में चोरों ने चोरी का ट्रेंड को बदल दिया है. चोर सीसीटीवी के डीवीआर को ही साथ ले जा रहे हैं. बीते एक महीने में चार चोरियां ऐसी हुईं, जिनमें चोर सीसीटीवी के डीवीआर को ले गये हैं. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में डकैती के बाद अपराधी ज्वेलरी दुकान से डीवीआर को उखाड़ कर साथ ले गये.
पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती व कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि चोरों को यह पता चल गया है कि सीसीटीवी के डीवीआर से ही पुलिस को सबूत मिलते हैं. इसलिए डीवीआर को उखाड़ देते हैं, ताकि कुछ भी रिकॉर्ड न हो सके.
कंकड़बाग थाना : शोरूम, कैफे व कॉस्मेटिक दुकान से साढ़े दस लाख की चोरी: बीते कुछ दिनों पहले चोरों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र की एक ही बिल्डिंग में एक शोरूम, कैफे व कॉसमैटिक दुकान से साढ़े दस लाख की चोरी की थी. इस घटना में चोरों का पुलिस को कुछ भी सबूत नहीं मिल पाया, क्योंकि चोर डीवीआर भी उखाड़ कर अपने साथ ले गये.
पत्रकार नगर थाना : राजमणि ज्वेलर्स में परिवार को बंधक बना डकैती : इसी महीने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजमणि ज्वेलर्स से परिवार को बंधक बना छह अपराधियों ने महज 10 मिनट के अंदर साढ़े चार लाख के आभूषण समेत फोन और टैब ले गये थे. जाने के दौरान डीवीआर भी साथ ले गये थे.
फ्रेंड्स सुपर मार्केट में चोरी
बेऊर थाना क्षेत्र के अनिसाबाद मोड़ स्थित यूको बैंक के पास फ्रेंड्स सुपर मार्केट से चोरों ने कैश काउंटर को काट कर 90 हजार रुपये कैश और महंगे सामान की चोरी कर ली. साथ ही डीवीआर को अपने साथ ले गये.
Posted by: Radheshyam kushwaha