17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: समझौते के लिए शराब के नशे में ही कोर्ट पहुंच गया चौकीदार, जज को लगी भनक तो भेज दिया हवालात

बिहार के जमुई जिले में एक चौकीदार व अन्य व्यक्ति झगड़े के बाद समझौते के लिए शराब के नशे में ही कोर्ट पहुंच गया. लेकिन उनके नशे में होने की भनक जज को लग चुकी थी. जिसके बाद चौकीदार समेत दोनों को जेल भेजा गया. जानिए..

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. वहीं इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां शराब मामले में समझौता करने के लिए एक शराब पीकर ही दोनों पक्ष के लोग कोर्ट पहुंच गए. वहीं सुनवाई के दौरान ही मजिस्ट्रेट को यह आभास हो गया कि दोनों पक्ष के लोग शराब पीकर ही कोर्ट में पहुंच गए हैं. जिसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराया गया और पुष्टि के बाद दोनों को हवालात भेज दिया गया. इसमें एक चौकीदार भी शामिल है.

शराब पीकर ही समझौते के लिए कोर्ट पहुंच गए

शराब पीकर गाली गलौज करने और शराब पीने के लिए पैसा मांगने के एक मामले में वादी और प्रतिवादी पक्ष के लोग शराब पीकर ही समझौता करने कोर्ट पहुंच गए. फिर क्या था दोनों को कोर्ट परिसर से ही हवालात पहुंचा दिया गया. दरअसल यह मामला जमुई व्यवहार न्यायालय में बुधवार को सामने आया. जब एक मामले में समझौता करने पहुंचे दो लोग न्यायिक पदाधिकारी के समक्ष पेश किया जा रहे थे. लेकिन दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया गया.

समझौता के लिए अदालत पहुंचे दोनों लोग

जानकारी के अनुसार खैरा थाना में दर्ज एक मामले में समझौता करने वादी और प्रतिवादी पक्ष के लोग बुधवार को व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे. 21 अक्टूबर 2023 को खैरा थाना में पदस्थापित चौकीदार चंद्रदेव पासवान ने शराब के नशे में मारपीट करने और शराब पीने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए बल्लोपुर गांव निवासी शंभू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसी मामले में दोनों पक्ष के द्वारा न्यायालय से बाहर ही आपसी समझौता कर लिया गया और सुलह समझौता करने के लिए ही दोनों पक्ष के लोग बुधवार को व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे.

Also Read: बिहार में शराब मामले में कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इन मामलों में बाइक नहीं होगी जब्त..
मजिस्ट्रेट को हुआ आभास, दोनों को करवाया गिरफ्तार

जैसे ही दाेनों प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में पहुंचे, वहां सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट को इस बात का आभास हो गया कि दोनों पक्ष के लोगों ने शराब पी हुई है. इसके बाद कोर्ट परिसर में ही ब्रेथ एनलाइजर मंगवाया गया और दोनों की जांच करवाई गई. दोनों के द्वारा शराब किए जाने की पुष्टि किए जाने के बाद वहीं से दोनों को कोर्ट से ही सीधे हवालात भेज दिया गया. शराब के मामले में शराब पीकर सुलह समझौता करने कोर्ट पहुंचे चौकीदार और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को शराब के नशे में कोर्ट परिसर से गिरफ्तारी किए जाने का यह मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है. फिलहाल दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक की भी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें