गोपालगंज में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है..गिरजाघरों और कैथोलिक चर्च में कैरल सिंगिंग शुरू हो गयी है. सुबह में चर्च के अनुवायियों द्वारा कैरल सिंगिंग की जा रही है. मरियम के लाल के आगमन को लेकर चर्च में लोगों की भीड़ जुट रही है. बेतिया: वी विश यू अ मेरी क्रिसमस एंड हैप्पी न्यू ईयर.. जैसे गीतों से इन दिनों वेलकम क्रिसमस के रूप में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा हैं. यूं तो दिसंबर माह के आते ही हवाओं में क्रिसमस की मीठी सुगंध फैलने लगती हैं. ईसाई समाज के लोग पूरे जोश से इसकी तैयारियों में लग जाते हैं. हर तरफ केक की सुगंध फैल जाती हैं. गली मोहल्ले कैरोल गीतों से गुलजार हो जाते हैं.
Also Read: Christmas Party विदेश में है करने का प्लान तो IRCTC लाया है सिंगापुर और मलेशिया स्पेशल टूर पैकेज
Also Read: क्रिसमस आउटफिट में इन शानदार तरीकों से शामिल करें लाल रंग, जानें बेहतरीन फैशन टिप्स
Also Read: VIDEO: क्रिसमस पर क्यों दिया जाता है गिफ्ट, जानें इस त्योहार से जुड़ी अनोखी परंपराएं
Also Read: फैमिली क्रिसमस गैदरिंग : क्रिसमस की तैयारियों में जुटे मसीही परिवार, घरों और गिरजाघरों में की जा रही सजावट