profilePicture

बिहार में गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी की CID जांच शुरू, जवान के गांव पहुंची टीम, मचा सियासी घमासान

बिहार में गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर घमासान मचा हुआ है. विधानसभा में जब यह मुद्दा गरमाया तो अब इसकी सीआइडी जांच शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. जानिए इस मुद्दे को लेकर क्यों गरम है सियासत

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2023 7:28 AM
an image

बिहार में गलवान में शहीद सैनिक के पिता को वैशाली पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने ( Galwan Martyr Father Thrashed) का मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इधर, इस मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के कमजोर वर्ग प्रभाग ने शुरू कर दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सीएम को फोन

वहीं, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन को बताया कि इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस शहीद के पिता को क्यों तंग किया है, यह तो गलत है. रक्षा मंत्री को इस संबंध में सारी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय पूरे मामले की जांच कर रहा है.

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति

उधर सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गलवान घाटी के शहीद जय किशोर सिंह के पिता राजकपूर सिंह को अतिक्रमण और अन्य मामले में जेल भेजे जाने के क्रम में दुर्व्यवहार किये जाने की जानकारी मिली है. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच दल गठित की है. दल को जल्द जांच कार्य पूरा कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में इस बार मार्च से ही चलेगी लू, मई तक गर्मी करेगी परेशान, इन जिलों के लिए आई रिपोर्ट…
शहीद के पिता पर प्राथमिकी की गयी थी दर्ज

जानकारी के अनुसार जन्दाहा थाना में शहीद के पिता पर वर्ष 2019 में और 23 जनवरी 2023 को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दुर्व्यवहार की घटना को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है.

मामले की जांच सीआइडी जांच शुरू

राज्य सरकार के निर्देश के बाद मामले की जांच सीआइडी के कमजोर वर्ग प्रभाग ने शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है, जो वैशाली में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी टीम

इस विशेष टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक मदन आनंद कर रहे हैं. उनके साथ दो पुलिस निरीक्षक भी जांच टीम में हैं. विशेष दल को घटना के अनुसंधान के साथ सभी बिंदुओं और प्रकरण की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. यदि कोई भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी दोषी पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version