18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रिपल मर्डर केस में लखीसराय पहुंचे सीआईडी एसपी, परिजनों से की गहन पूछताछ

सीआईडी एसपी सबसे पहले पीड़ित परिवार के पुराने आवास पुरानी बाजार स्थित लोहारपट्टी गयी, जहां से मंसूरचक गयी तथा बाद में पंजाबी मुहल्ला पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीआईडी एसपी सिर्फ मृतक के परिजनों से ही बात की.

लखीसराय. पंजाबी मुहल्ला में हुए ट्रिपल मर्डर केस में सीआईडी के एसपी मनीष ने लखीसराय पहुंच जांच प्रारंभ की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना तथा घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया.

छह लोगों पर हुई थी फायरिंग,पांच की मौत

विगत 20 नवंबर को कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी मुहल्ला वार्ड नंबर 15 में छठ पर्व का समापन अर्घ्य देकर लौट रहे शशिभूषण झा के परिवार पर उनके ही पड़ोस में रहने वाले आशीष चौधरी उर्फ छोटू के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी गयी. जिसमें शशिभूषण के दो पुत्र राजनंदन झा एवं चंदन झा की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं उनकी पुत्री दुर्गा झा की इलाज के दौरान मौत हुई थी. इस घटना में शशिभूषण झा सहित उनकी दो बहुएं लवली झा व प्रीति झा भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.

आरोपित आशीष अब तक फरार

घटना को अंजाम देने के बाद आशीष अब तक गायब ही है. जिसे पुलिस लगातार ढूंढ रही है. वहीं पुलिस महानिदेशक को मृतक चंदन झा की विधवा मेघा झा के द्वारा पत्र भी देकर उचित जांच की मांग की गयी थी. मेघा झा ने अपने पत्र में नप अध्यक्ष अरविंद पासवान को मुख्य षड्यंत्रकर्ता बताया और उन्हें प्राथमिक अभियुक्त बनाते हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच कराने की मांग की थी. जिसके आलोक में सोमवार को सीआईडी के एसपी मनीष के द्वारा लखीसराय पहुंच जांच शुरू की गयी.

मौके का किया मुआयना

सीआईडी एसपी सबसे पहले पीड़ित परिवार के पुराने आवास पुरानी बाजार स्थित लोहारपट्टी गयी, जहां से मंसूरचक गयी तथा बाद में पंजाबी मुहल्ला पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीआईडी एसपी सिर्फ मृतक के परिजनों से ही बात की. मौके पर सीआईडी एसपी के अलावा उनका बॉडीगार्ड व कवैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार व पुलिस बल मौजूद थी. वहीं एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सीआईडी के एसपी मनीष ट्रिपल हत्याकांड की जांच के लिए लखीसराय आये थे. वे अपने स्तर से मामलों की जांच कर रहे हैं.

Also Read: बिहार के मधेपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पत्नी व बेटे समेत घर के मुखिया को मारी गोली

कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया

एक ही परिवार के छह लोगों को हत्या की नीयत गोली चलाने के आरोप में सनकी प्रेमी अशीष कुमार की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस ने हत्यारे अशीष के घर गुरुवार को ढोल-बाजे के साथ उसके मकान पर कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया. इतना ही नहीं पुलिस ने आशीष पर तीसरे दिन ही गूप्त सूचना देने वाले व्यक्ति पर पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने फिर एक बार फिर स्पीड ट्रायल करते हुए उसके घर से एक स्कूटी बरामद की और आज ग्यारहवें दिन आरोपी अशीष के घर पर कोर्ट या थाना में अपने आरोप पर जवाब देने तथा गिरफ्तारी इश्तेहार चिपकाया है है. उसकी गिरफ्तारी निर्धारित समय तक नहीं होती तो उसके घर की कुर्की जब्ती भी कोर्ट के आदेश पर पुलिस जल्द करेगी.

आरोपी पर घोषित है 50 हजार का इनाम

लखीसराय कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान की गिरफ्तारी को लेकर बताया गया है पूछताछ के लिए नोटिस जारी की गई है. जांच के बाद ही किसी पर कुछ कार्रवाई होगी. अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा. बता दें कि इस मामले में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें उमेश साव, राजन कुमार और नप अध्यक्ष के करीबी रहे मित्र अशोक मोदी को गिरफ्तार किया गया है.

उसके घर कुर्की की जाएगी

कबैया के थाना प्रभारी वैभव कुमार ने कहा कि पिछले 20 नवम्बर के दिन एक ही परिवार के छह लोगों पर आशीष ने गोलीबारी की थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर अशाीष चौधरी उर्फ छोटु पिता दुर्गा चौधरी के घर पर इश्तेहार ताबला साटा गया है. अगर इसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो उसके घर कुर्की की जाएगी. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही वह सलाखे के पीछे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें