CBSE के तर्ज पर CISCE ने भी दो हिस्सों में बांटा सत्र, दो बार होगी परीक्षा

सीबीएसइ के तर्ज पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने भी एकेडमिक सेशन 2021-22 को दो भागों में बांट दिया है. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ-10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) के एकेडमिक सेशन को दो सेमेस्टर में बांटा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2021 6:39 AM
an image

पटना. सीबीएसइ के तर्ज पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने भी एकेडमिक सेशन 2021-22 को दो भागों में बांट दिया है. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ-10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) के एकेडमिक सेशन को दो सेमेस्टर में बांटा है. इस संबंध में बोर्ड ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर दिया है.

बोर्ड ने कहा है कि अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्र में आयोजित होगी. बोर्ड सीधे तौर पर सत्र 2021-22 के एकेडमिक सत्र को दो भागों में बांट कर एग्जाम लेगा. दोनों एग्जाम बोर्ड खुद कंडक्ट करायेगा. 50-50 प्रतिशत सिलेबस से प्रश्न दोनों टर्म में पूछे जायेंगे. अब बोर्ड पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर 2021 महीने में लेगा.

ये परीक्षाएं टर्म वन में पढ़ाये गये चैप्टर से एमसीक्यू (मल्टी च्वाइस क्वेश्चन) पैटर्न पर होंगी. एमसीक्यू प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करायी जायेगी. वहीं दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च या अप्रैल 2022 में होगी.

यह परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में देश की स्थिति को देखते हुए ली जायेगी. सेमेस्टर के अनुसार 10वीं और 12वीं के थ्योरी के सिलेबस जारी कर दिये गये हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से पब्लिकेशन लिंक पर जा कर इसे देख सकते हैं.

इसके पहले आइसीएसइ ने 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के रिड्यूस सिलेबस जारी किया था. अब बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के मॉडिफाइ असेसमेंट प्लान जारी किया है. बोर्ड ने यह भी बताया कि नौवीं और 11वीं के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सेशन 2021-22 में नौवीं और 11वीं की परीक्षा नहीं ली जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version