पटना में आज से रात 11 बजे तक चलेगी BSRTC की सिटी बसें, चार रूटों पर मिलेगी लोगों को ये सुविधा

देर रात 11 बजे तक बस सेवा चलाने का मुख्य उद्देश्य पीएमसीएच, एम्स और एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए आने वाले लोगों को सुविधा देना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2021 11:25 AM

पटना. गुरुवार से कुछ चुने हुए रुटों में 11 बजे रात तक बीएसआरटीसी की सिटी बसें चलेंगी. अभी कुछ रुटों में रात नौ बजे तक, तो कहीं रात 10 बजे तक ये बसें चलती हैं. देर रात 11 बजे तक बस सेवा चलाने का मुख्य उद्देश्य पीएमसीएच, एम्स और एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए आने वाले लोगों को सुविधा देना है.

देर रात तक चलने वाली ये सभी बसें नयी सीएनजी बसें होंगी और यात्रियों की सुविधा के लिए इनमें प्रीपेड कार्ड, वनडे पास, मोबाइल टिकटिंग और स्कैन व पे की सुविधा उपलब्ध होगी.

मालूम हो कि बिहार की राजधानी पटना में सिटी बस सेवा का सुहाना सफर मुसाफिरों को रास आने लगा है. प्रतिदिन 35 हजार यात्री इस सेवा से सफर कर रहे हैं. सिटी सेवा के तहत प्रतिदिन 100 डीजल, 20 सीएनजी और चार इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं.

पटना सिटी बस सेवा बिहटा, दानापुर रेलवे स्टेशन, दानापुर बस स्टैंड, सगुना मोड़ से मनेर, गांधी मैदान से गांधी सेतु होते हुए हाजीपुर पहुंचती है. वहीं, पटना साहिब स्टेशन, बिहारशरीफ, एयरपोर्ट से बेलीरोड और चितकोहरा-मीठापुर-करबिगहिया से गांधी मैदान के बीच चलती है. किराया कम होने के कारण पटनावासी इसे पसंद कर रहे हैं.

रूट संख्या

  • गांधी मैदान-दानापुर स्टेशन (111 ए) 05

  • गांधी मैदान-एम्स (222) 02

  • गांधी मैदान-पटना साहिब स्टेशन(555) 03

  • एनआइटी मोड़-पटना जंक्शन(333) 02

कुल 12

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version