‍Bihar: ‘साहेब! मेरा सब कुछ लूट लिया’ आधी रात फरियादी बनकर थाना पहुंचे एसपी, थानेदार ने किया ये काम…

Bihar: रोहतास में पुलिस की कार्यशैली देखने के लिए सोमवार की देर रात एसपी विनीत कुमार निकलें. वो आमआदमी बनकर एक थाना में गए. मगर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद दंग रह गए. विनीत कुमार जैसे ही अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे, वहां मौजूद एएसआइ ने उनका आवेदन लेने से इंकार कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 1:56 PM

Bihar: रोहतास में पुलिस की कार्यशैली देखने के लिए सोमवार की देर रात एसपी विनीत कुमार निकलें. वो आमआदमी बनकर एक थाना में गए. मगर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद दंग रह गए. विनीत कुमार जैसे ही अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे, वहां मौजूद एएसआइ ने उनका आवेदन लेने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं, वो उन्हें जबरदस्त तरीके से हड़काने भी लगा. एसपी ने अपना रुप ऐसा बनाया था कि उन्हें कोई पहचान न सकें. अपनी कंप्लेन लिखने के लिए एसपी ने बार बार आग्रह किया. मगर उनकी शिकायत नहीं लिखी गयी.

पुलिसकर्मियों ने थाने से भगाया

एसपी विनीत कुमार ने अपनी शिकायत नहीं लिखे जाने पर थानाध्यक्ष को बुलाने की गुहार लगायी. मगर, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने से भगा दिया. बाद में, एसपी उसी रूप में डिहरी थाना पहुंचे. यहां भी उन्होंने अपने साथ लूट और मारपीट को लेकर शिकायत लिखाने की बात कही. यहां आनाकानी के बाद एसपी से आवेदन ले लिया गया. घटनास्थल पर गश्ती की टीम को ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भेजा. इसके साथ ही, वहां मौजूद अधिकारी ने एसपी को सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी करने का भरोसा दिया और जानें को कहा.

पुलिस को और सजग रहने की जरूरत: एसपी

पुलिस थानों में रात का निरीक्षण करने के बाद एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दिन के साथ रात में भी सजग रहने की जरूरत है. इससे पहले भी जिले के थानों की स्थिति जानने के लिए कई बार निकलते रहे हैं. मगर इस बार सादे लिबास में फरियादी बनकर विभिन्न थानों में पहुंचे तो अलग-अलग रिस्पांस मिला. उन्होंने बताया कि जिन थानों में पुलिसकर्मियों का व्यवहार संतोषजनक नहीं मिला, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद उनके उपर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने थानों को हिदायत दी कि वो फरियादी की हर संभव मदद करें.

Next Article

Exit mobile version