आजादी का अमृत महोत्सव: राष्ट्रवाद के रंग में रंगा शहर को कोना कोना, घरों के छतों पर लहराने लगा तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे शहर में जश्न का माहौल है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.इसके साथ ही लोग अपने घरों पर तिरंगा लहरा रहे हैं. हालांकि 15 अगस्त को स्कूलों में कार्यक्रम पर सरकार के द्वारा रोक लगा दी गयी है, ऐसे में स्कूल पहले ही प्रभात फेरी का आयोजन कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 5:30 AM

राष्ट्रवाद के रंग में शहर का कोना कोना रंग चुका है. छता पर घरों पर पूरे आन बान शान के साथ तिरंगा लहराने लगा है. हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा फहरे राष्ट्रवादी सड़कों पर निकल चुके है. इसी कड़ी में शनिवार को बहार भाजपा के राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की अगुआई में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गई. रैली के दौरान लोगों से अपील किया गया कि वह आजादी के 75 वें वर्ष पर अपने घर पर तिरंगा लहराए. कई जगह तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है.

महाराजा स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी अनिल कुमार ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर झंडोत्तोलन सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश, कुमारी पूर्णिमा, राजीव कुमार, डीइओ रजनीकांत प्रवीण उपस्थित रहे. समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जायेगा.

बेतिया के जिलाधिकारी करेंगे झंडोत्तोलन

मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन जिलाधिकारी करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में 09.00 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन होगा. इसके साथ ही 09.30 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय प्रांगण, 09.40 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, 09.50 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय प्रांगण, 10.00 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय, बेतिया सदर, 10.05 बजे पूर्वाह्न गृह रक्षा वाहिणी कार्यालय, 10.15 बजे पूर्वाह्न पुलिस केंद्र, बेतिया एवं 11.00 बजे पूर्वाह्न महादलित बस्ती तथा अमृत सरोवर स्थल पर झंडोत्तोलन संपन्न होगा.

रैली टाउन क्लब में निकली झंडा यात्रा

रैली टाउन क्लब के कार्यालय से मुख्य बाजार, शिवगंज चौक, नागेंद्र तिवारी चौक, अस्पताल चौक होते हुए नगर के हाई स्कूल में पहुंची. रैली का नेतृत्व करते हुए राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि 75 वा स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाना है. हर घर पर तिरंगा फहरेगा और देश की आजादी के सही मायने क्या है ये लहराते तिरंगा से पता चलेगा. उन्होंने कहा कि घर घर में लोग तिरंगा लहराने के लिए उतावले नजर आ रहे है. 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहरा कर लोग आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है. मौके पर टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुनील कुमार वर्मा, समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता अर्जुन सोनी, राजेश जायसवाल, आकाश श्रीमुख, संतोष राज, मदन तिवारी आदि मौजूद रहे.

स्कूल में निकली प्रभात फेरी

सरस्वती विद्या मंदिर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान बच्चों ने भारत माता का जयघोष करते हुए लोगों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने की अपील की. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने कहा कि अपने घरों पर तिरंगा लहरा कर राष्ट्रीयता का परिचय दें. मौके पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल, प्राचार्य वाणी कांत झा समेत शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version