Bihar News: गोपालगंज में सिविल कोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या, अधिवकताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार
Bihar News अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल परिसर में हंगामा करने के बाद कलेक्ट्रेट रोड को जाम कर दिया. मौनिया चौक के पास पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
Bihar News: नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की सुबह घर से सिविल कोर्ट जा रहे वकील की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. यह घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंड़ा के पास एनएच-27 पर हुई. मृत वकील कुचायकोट के रहने वाले राजेश पांडेय थे. हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.
इधर, वकील की हत्या की खबर मिलते ही नाराज वकीलों ने सिविल कोर्ट के न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए काम-काज ठप कर दिया. अधिवकताओं ने सदर अस्पताल परिसर में हंगामा करने के बाद कलेक्ट्रेट रोड को जाम कर दिया. मौनिया चौक के पास पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
अधिवकताओं ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. उधर, पुलिस ने इस मामले में अधिवकता के दो करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जाता है कि अधिवक्ता राजेश पांडेय और जितेद्र चौबे मंगलवार की सुबह एक ही बाइक से सिविल कोर्ट जाने के लिए घर से निकले. रास्ते में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अधिवक्ता की बाइक का ओवरट्रेक शुरू कर दिया.
Posted by: Radheshyam Kushwaha