बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को अगले साल से सिविल एन्क्लेव में भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की अधिक संख्या के मद्देनजर वर्तमान टर्मिनल भवन के निकट नया सिविल एन्क्लेव बनाया जायेगा. नया टर्मिनल 2.42 एकड़ में बनेगा. यह स्थान वर्तमान टर्मिनल के बगल में है. जानकारी के अनुसार, 10 दिनों में भवन निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. भवन के सीमांकन का काम प्रारंभ है. सिविल एन्क्लेव बनाने में कुल 38 करोड़ की लागत आयेगी. आगामी नौ माह यानी 2023 के सितंबर माह तक भवन बनकर तैयार हो जायेगा. नये भवन बन जाने से यात्रियों के आवागमन व प्रस्थान में सहूलियत होगी. नये भवन से यात्रियों को एयरपोर्ट में प्रवेश मिलेगा. वहीं, वर्तमान सिविल एन्क्लेव से पैसेंजर बाहर निकलेंगे.
बता दें कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. तत्काल 300 यात्री क्षमता का टर्मिनल भवन बनाया गया था. कुछ ही माह में यात्रियों के जबरदस्त रिस्पांस से यह भवन छोटा साबित होने लगा. दरभंगा एयरपोर्ट से डेली यात्रा करने वालों की संख्या 1000 से 1500 के बीच हो गयी. इसमें धीरे- धीरे इजाफा होता चला गया. वर्तमान में सामान्य दिनों में यात्रियों की संख्या 1500 से 2000 के बीच रहती है.
-
नये टर्मिनल बिल्डिंग का 10 दिन में शुरू हो जायेगा निर्माण
-
नौ माह में बनकर तैयार हो जायेगा भवन
-
वर्तमान सिविल एन्क्लेव से पैसेंजर निकलेंगे बाहर
इस कारण यात्रियों को सिविल एन्क्लेव में बैठने की जगह तक नहीं मिलती है. कई घंटे खड़े रहकर यात्रियों को समय बिताना पड़ता है. नये भवन बन जाने से अब यह समस्या दूर हो जायेगी. एयरपोर्ट निदेशक सत्येंद्र झा के अनुसार, आगामी 19 दिसंबर से नये सिविल एन्क्लेव का काम शुरू हो जायेगा. नौ माह में यह भवन बन कर तैयार हो जायेगा. इससे यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी.
इनपुट-अजय कुमार मिश्रा