17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना: बिहार सरकार से प्रोत्साहन राशि पाने वाली 6 लड़कियां UPSC में सफल

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत नव स्वीकृत “सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना ” के अंतर्गत सिविल सेवा में राज्य की सामान्य और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2021 में इस योजना की शुरुआत की गयी थी

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2022 में बिहार की लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत एक लाख रुपये पाने वाली में से छह लड़कियां यूपीएससी सिविल सेवा के लिए चयनित हुई हैं. इनमें से बक्सर की गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीं, तीन अन्य लड़कियां अनन्या समरियार, प्रीती कुमारी और आकांक्षा आनंद पटना जिले से हैं. इसके अलावा कुमारी सौम्या अरवल और अपूर्वा रस्तोगी नालंदा जिले से हैं.

2021 में योजना की शुरुआत

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत नव स्वीकृत “सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना ” के अंतर्गत सिविल सेवा में राज्य की सामान्य और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2021 में इस योजना की शुरुआत की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा-2022 में सफल 34 महिला अभ्यर्थियों को एक-एक लाख रुपये दिये गये थे.

  • नाम – जिला – रोल नंबर- आल इंडिया रैंक

  • गरिमा लोहिया – बक्सर – 1506175- 2

  • अनन्या समरियार – पटना – 5801365- 115

  • प्रीती कुमारी – पटना – 0829538- 130

  • आकांक्षा आनंद – पटना – 1532770- 205

  • कुमारी सौम्या – अरवल – 3600020 – 502

  • अपूर्वा रस्तोगी – नालंदा – 0821166- 604

Also Read: UPSC Topper: किसान के बेटे अविनाश को मिली यूपीएससी में 17वीं रैंक, प्रीलिम्स में दो बार हुए थे फेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें