बिहार के सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारियों व कर्मियों के सुबह साढ़े दस बजे के बाद पहुंचने पर उनके आकस्मिक अवकाश से कटौती की जायेगी. गृह विभाग ने इस बारे में सभी विभागों को पत्र लिखने को कहा है. बुधवार को समीक्षा बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि सुबह साढ़े दस बजे के बाद कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने वाले अफसरों एवं कर्मियों की कटौती योग्य आकस्मिक अवकाश की गणना कर सभी विभागों से पत्राचार किया जायेगा. जिन कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति में टूर और शिफ्ट से जुड़ी समस्या है, उसका निराकरण एनआइएसी के जरिये जल्द करने का निर्देश भी दिया गया है. दूसरी ओर राज्य के सभी थानों का विस्तृत ब्योरा जल्द ही एक क्लिक पर उपलब्ध होगा. इसमें थाने का नाम, टेलीफोन नंबर व ई-मेल की जानकारी होगी. गृह विभाग ने इसके लिए सभी थानों का भोगौलिक सूचना तंत्र (जीआइएस) मैपिंग जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.
बिहार में खरीफ विपणन वर्ष 2022- 23 के लिए धान खरीद के अंतिम दिन गुरुवार तक 41 लाख 73 हजार टन धान की खरीद कर ली गयी है. इस बार लक्ष्य 45 लाख टन निर्धारित था. हालांकि किस जिले में कुल कितनी खरीद हुई. कितना लक्ष्य पूरा हुआ इसका आंकड़ा गुरुवार की शाम तक विभाग को मिल जायेगा. मंगलवार तक राज्य में 8160.89 करोड़ से 40 लाख टन धान की खरीद की गयी थी. अंतिम दिन करीब पौने दो लाख टन की खरीद हुई. इसमें से 6539. 63 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. नवंबर में दो चरणों में धान की खरीद शुरू की गयी. खरीफ सत्र 2022-23 में एक ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रुपये और साधारण धान के लिए एमएसपी 2040 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था. खाद्य सचिव विनय कुमार ने बताया कि बिहार में धान खरीदी का लक्ष्य 45 लाख टन निर्धारित था. लक्ष्य की 90 फीसदी से अधिक खरीद हो चुकी है. इसी अवधि तक पिछले साल बिहार में 43.89 करोड़ टन धान खरीदी हुई थी. फिलहाल 2022-23 में अब तक हुई धान की खरीद 73 11 पैक्सों ने की ह