PM मोदी के कार्यक्रम में तीन लाख किसानों के आने का दावा, BJP पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

भागलपुर: प्रधानमंत्री मोदी के 24 फरवरी के भागलपुर दौरे को लेकर आज जिले में बीजेपी कार्यकर्तांओं की बैठक हुई.

By Prashant Tiwari | February 14, 2025 9:55 PM

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की किसान सभा अब तक की सभी सभाओं के रिकार्ड को तोड़ देगी. सभा में 13 जिलों से तीन लाख किसान पहुंचेंगे. इसके लिए पांच लाख आमंत्रण पत्र की छपाई हुई है. एनडीए कार्यकर्ता एक-एक किसानों के घर पहुंचकर आमंत्रण पत्र देंगे. यह काम आठ दिनों में पूरा किया जायेगा. शुक्रवार को टाउन हॉल में 11 जिलों के 937 भाजपा पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद डॉ जायसवाल प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

बांटा जाएगा दो लाख आमंत्रण पत्र: डॉ दिलीप जायसवाल

डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि डेढ़ लाख आमंत्रण पत्र भागलपुर व नवगछिया, 50 हजार, बांका व बचे आमंत्रण पत्र अन्य जिलों को बांटने के लिए दिया गया है. शनिवार से आमंत्रण पत्र बांटने का काम शुरू हो जायेगा. भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष सिंह, मंत्री जनक राम, मंत्री सुरेंद्र मेहता सहित छह मंत्री व एक दर्जन से अधिक विधायक सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय, शेखपुरा, जमुई व मुंगेर के लिए लगाया गया है.

कार्यक्रम का उद्धाटन करते डॉ दिलीप जायसवाल

जंगलराज का सपना छोड़ दें लालू यादव: जायसवाल

प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कहा कि भागलपुर व नवगछिया के लिए प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरागवी, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल व खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को लगाया गया है. मंत्री रेणु देवी को नवगछिया व मधेपुरा के लिए लगाया गया है. लालू प्रसाद के बयान पर कि बिहार में भाजपा को आने नहीं देंगे, इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब वो जंगलराज का सपना छोड़ दें. इन सब मामले को छोड़ एनडीए काफी आगे निकल चुका है. वह बिहार का सपना देखना छोड़ दे क्योंकि दिल्ली से केजरीवाल जो झूठ के गुरु हैं उसे जनता ने चलता कर दिया, बिहार में उनके शिष्य तेजस्वी का क्या हाल होगा. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया पैनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर व प्राणिक वाजपेयी उपस्थित थे.

भाजपा पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक

प्रदेश अध्यक्ष ने 11 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को दिया मूल मंत्र

शुक्रवार को टाउन हॉल में 11 जिलों के भाजपा पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने संबाेधित किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसान सभा में 13 जिलों के तीन लाख किसानों के साथ दो लाख से अधिक आम लोग भी शामिल होंगे. पदाधिकारियों की ताकीद की कि 13 जिलों में एक भी किसान परिवार न छूटे. यह भी बताया कि इस कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त जारी करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद, मंत्री संतोष सिंह, मंत्री जनक राम, मंत्री सुरेंद्र मेहता, जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, पीरपैंती विधायक ई. ललन पासवान, कहलगांव विधायक पवन यादव, बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल, अनिल ठाकुर, भागलपुर के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, अर्जित शाश्चत चौबे, रोहित पांडे, योगेश पांडे, चंदन ठाकुर, डॉ प्रीति शेखर, आलोक सिंह बंटू, भागलपुर के आसपास के 11 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सात जिलों से होकर गुजरेगा पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 18042 करोड़ की लागत से होगा तैयार

Next Article

Exit mobile version