साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग मूवी पुष्पा-2 का ट्रेलर रिलीज करने के लिए रविवार 17 नवंबर को पटना पहुंचे. हालांकि अल्लू के गांधी मैदान पहुंचने से पहले भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ की तरफ से लगातार चप्पल फेंकने की खबर भी सामने आई है. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
एक्टर को देख भीड़ बेकाबू
आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस के रिक्वेस्ट पर फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल भी किया. इसके बाद अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने गांधी मैदान में खुद फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. उनके साथ फिल्म के दूसरे कास्ट भी मौजूद रहे. गांधी मैदान में भारी संख्या में दोनों के फैंस मौजूद रहे. सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई थी. लेकिन एक्टर को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई.
पुलिस और फैंस के बीच जमकर झड़प
इवेंट का हिस्सा बनने के लिए लोग बेहद उत्साहित थे, वहीं दूसरी तरफ भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया. इवेंट के दौरान जब अल्लू अर्जुन मंच पर नहीं आए, तो उत्साही फैंस की भीड़ और भी बेकाबू हो गई. इसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और स्थिति को काबू करने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी. वहीं पुलिस और फैंस के बीच जमकर झड़प भी हुई और लाठीचार्ज की तस्वीरें भी सामने आई है.