मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बेलदरवा मठ के पास एसएसबी और तस्करों के बीच बुधवार को झड़प हुई. महिला तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नेपाली परिक्षेत्र के लोगों ने एसएसबी जवानों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. इस बीच, बिना वरीय अधिकारियों की अनुमति के नेपाल भ्रमण पर गये आदापुर थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी.
झड़प की सूचना पाकर भारत लौट रहे आदापुर थानाध्यक्ष की गाड़ी को नेपाल की सीमा में ही उपद्रवियों ने घेर लिया. उनकी गाड़ी पर पथराव करने लगे. इस दौरान थानाध्यक्ष की गाड़ी का शीशा टूट गया. थानाध्यक्ष जैसे तैसे वहां से बचकर निकले. इसबीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए दोनों तरफ के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला. वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी. काफी जद्दोजहद के बाद हंगामे को शांत कराया गया. एसएसबी के जवानों ने उत्पात मचा रही एक महिला को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने को सौंप दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार को बेलदरवा मठ एसएसबी कैम्प का जवान साइकिल से बॉर्डर पोस्ट की तरफ जा रहा था. इसी दौरान लालाछपरा गांव में बॉर्डर से करीब सौ मीटर पहले एक नाबालिग युवती साइकिल से रासायनिक खाद की बोरी लेकर नेपाल की तरफ जा रही थी. एसएसबी के जवान ने उसे रोका और पूछताछ की. इस दौरान कुछ महिला वहां जमा हो गयी, और पूछताछ के बीच हंगामा करने लगी. देखते ही देखते एक महिला ने एसएसबी जवान पर हमला कर दिया. महिला ने अपने पास रखे तेज धारदार हंसिया से एसएसबी जवान को मारा. इससे जवान के नाक पर गहरा जख्म हो गया.
इसकी सूचना जैसे ही एसएसबी कैंप पहुंची, वहां से दलबल के साथ जवान पहुंचे और महिला को हिरासत में ले लिया. उसी रास्ते गुजर रहा नेपाल के मटीअरवा गांव का रहनेवाले एक युवक ने महिला के हिरासत में लिये जाने की सूचना नेपाल में उसके परिवार को दे दी. इसके बाद नेपाली परिक्षेत्र के मटीअरवा गांव के ग्रामीण नो मेन्स लैंड पर जमा होने लगे. एसएसबी के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए पथराव शुरू कर दिया.
इसकी जानकारी दोनों देशों के वरीय अधिकारी को दी गयी. इसी क्रम में पता चला कि आदापुर के थानाध्यक्ष बिना वरीय अधिकारी की अनुमति के नेपाल गये हुए हैं. इधर, नेपाल की तरफ से परिवार समेत भारत लौट रहे आदापुर थानाध्यक्ष को भी पथराव का सामना करना पड़ा और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले गये. हालांकि, इस घटना में आदापुर थानाध्यक्ष और उनका परिवार सुरक्षित है.
आक्रोशित भीड़ में घिर जाने की जानकारी मिलने पर आदापुर थानाध्यक्ष को नेपाली सीमा पर तैनात एपीएफ और भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के अलावा स्थानीय थाने की पुलिस ने किसी तरह सुरक्षित निकाला. काफी जद्दोजहद के बाद दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों शांत कराया. एसएसबी ने गिरफ्तार महिला तस्कर को स्थानीय आदापुर पुलिस के हवाले कर दिया है.