पटना सिटी. अगमकुआ थाना क्षेत्र के पटना मसौढ़ी रोड में बस स्टैंड के समीप स्टैंड में वर्चस्व कायम रखने को लेकर दो गुट में गुरुवार की सुबह गोलीबारी की घटना हुई है. गोलीबारी की घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी है. एजेंटी को लेकर हुई इस गोलीबारी में कृपाशंकर सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी. इसमें दो और के गोली लगने की चर्चा है. पुलिस का कहना है कि जख्मी की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
एएपी अमित रंजन का कहना है कि मृतक मूलत: झारखंड का रहने वाला है. वो आपराधिक प्रवृति का बताया जाता है. उसके खिलाफ अगमकुआं और रामकृष्ण नगर थाने में पहले से मामला दर्ज है. कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूटा था. इसके बाद ही अदावत में यह घटना हुई है. घटनास्थल और बस स्टैंड के घटी घटना के बाद पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया है.
बस स्टैंड से अब तक जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार यहां दो गुटों के बीच लगभग 150 राउंड गोलियां चली हैं. इसमें एक गुट मीठापुर बस स्टैंड का है. वहीं दूसरा गुट पटनासिटी के धनकी का बताया जा रहा है. दोनों गुटों के बीच बस स्टैंड पर अपने वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जानकारी के अनुसार इस हिंसक झड़प में अब तक कृपाशंकर सिंह नाम के बस मालिक की गोलीबारी में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि उससे रंगदारी की मांग की गयी थी. वहीं इसके साथ एक अन्य की भी मौत होने की सूचना है, लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.