Loading election data...

Bihar: भागलपुर के बरारी में क्यों बिगड़ा माहौल? पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका, जानिए क्या है मामला..

बिहार के भागलपुर में दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जानिए मामला..

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 12, 2024 9:14 AM
an image

Bihar: भागलपुर के बरारी स्थित बनिया टोला में मंगलवार की रात को अचानक दो पक्षों के बीच तनाव हो गया. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच विवाद ने और भी भयावह रूप ले लिया. इस बात की सूचना पाकर करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया गया. जिसके बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

बच्चों के विवाद से बिगड़ा माहौल

मिली जानकारी के अनुसार बरारी क्षेत्र के बनिया टोला में मंगलवार देर शाम बच्चों के बीच खेल खेल में अचानक विवाद शुरू हो गया था. बच्चों के विवाद में हुए मारपीट में कुछ बच्चों को चोटें भी आयी थी. जिसके बाद दोनों ही पक्षों के बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये. देखते ही देखते मामले ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच विवाद व मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची

इस बात की सूचना बरारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद बरारी पुलिस की गश्ती गाड़ी ने पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश की. इसके बावजूद भी जब लोग शांत नहीं हुए तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. इसके बाद करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस सहित पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये, और मामले को शांत कराया.

ALSO READ: Bihar: सुपौल में भीषण सड़क हादसा, बालू लदे ट्रक और ऑटो की टक्कर, 4 लोगों की मौत

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

इधर, मामले को लेकर पुलिस के सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. जिसमें कहा है कि बरारी थाना के बनिया टोली लेन में कुछ बच्चों के बीच आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद बरारी थाना सहित दंगा बल, सीआइएटी और डायल 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शांति समिति और दोनों पक्षों के परिजनों के साथ बैठक की गयी और मामले को सुलझाया गया. घटनास्थल पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.

Exit mobile version