पटना में शराब पीकर दो पक्षों में झड़प, मारपीट, पत्थरबाजी और फायरिंग, एक घायल
राजधानी पटना में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों गुट के लोग नशे में थे. बताया जाता है कि शराब पीने के दौरान दो किशोरों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्थित ग्वाल टोली इलाके की है.
पटना. राजधानी पटना में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों गुट के लोग नशे में थे. बताया जाता है कि शराब पीने के दौरान दो किशोरों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्थित ग्वाल टोली इलाके की है.
बहस होते होते जमकर मारपीट होने लगी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई और बहस होते होते जमकर मारपीट होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलने लगे. लोगों का कहना है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पुलिस पहुंची. पुलिस ने कुछ मिनटों में हालात पर काबू पर लिया.
नुरानीबाग स्तिथ ग्वाल टोली इलाके की घटना
बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्तिथ ग्वाल टोली इलाके में दो किशोर के बीच हुए झगड़े के बाद दोनों के परिजन आपस में भिड़ गये. मारपीट शुरू हो गई. मारपीट इतनी उग्र हो गई कि दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगा. पथराव की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोग फरार हो गये.
शराब पीने के बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट
जानकारी के अनुसार शराब पीने के बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आ रही है. इधर, मौके पर पहुंचे डीएसपी अमित शरण ने बताया कि फिलहाल विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि मारपीट में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से ईंट-पत्थर मिले हैं, मामले की जांच की जा रही है.