अंबर, पटना. यू-डायस (UDISE) पोर्टल पर स्कूल एंड फैसिलिटी प्रोफाइल और टीचर्स प्रोफाइल के अलावा अब स्टूटेंड प्रोफाइल भी अपलोड करना होगा. स्टूडेंट प्रोफाइल में स्कूलों की ओर से बच्चों के डिटेल अपलोड करने से बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में तेजी आयेगी. स्कूली बच्चों को पोशाक राशि, छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तकों की प्राप्ति में पहले से अधिक आसानी होगी.
इसके साथ ही शिक्षा विभाग के पास भी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलोंं में पढ़ने वाले बच्चों का कक्षावार डिटेल, केटेगरी, अभिभावकोंं का डिटेल भी आसानी से प्राप्त हो सकेगा. इससे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने की प्लानिंग करने में भी सुविधा होगी. इससे पहले यू-डायस पोर्टल पर स्कूल एंड फैसिलिटी प्रोफाइल और टीचर्स प्रोफाइल के डिटेल ही अपलोड किये जाते थे. जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से फरवरी में ही स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया गया था.
पटना जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल प्रबंधकों को फरवरी में ही स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन एक अप्रैल तक जिले के स्कूल प्रबंधकों ने केवल एक प्रतिशत विद्यार्थियों की सूची अपलोड की है. स्कूल प्रबंधकों द्वारा स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने में बरती जा रही कोताही को दुरुस्त करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधकों को 11 अप्रैल तक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया है.
Also Read: सावधान! साइबर अपराधी आपकी मूवमेंट पर रख रहे नजर, सर्च इंजन पर नंबर या वेबसाइट की खोज में लोग बन रहे शिकार
स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने के लिए स्कूल प्रबंधकों को नये विद्यार्थियों की सूची अपलोड करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी की दर से दो रुपये व पुराने विद्यार्थियों के डिटेल अपडेट करने के लिए 1.75 रुपये दिये जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार बताया कि स्टूडेंट प्रोफाइल मॉड्यूल में कक्षावार बच्चों की संख्या, केटेगरी, अभिभावक का नाम समेत विभिन्न कॉलम दिये गये हैं. पोर्टल पर बच्चों का आंकड़ा अपडेट करने से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ व प्लानिंग करने में सुविधा होगी.