पटना में अटल पथ के फुटपाथ पर गरीब बच्चों की लगती है कक्षा, पढ़ाते हैं रिटायर्ड अफसर
पटना के अमन सिंह ने बताया कि उन्हें राह चलते एक लड़की मिली थी, जो बैलून बेचा करती थी. उसे पढ़ने की इच्छा थी तो एक दिन पढ़ाया था. उसके बाद वो लड़की रोजाना आने लगी. वो अपने साथ 3- 4 और लड़की को भी लेके आने लगी और ये संख्या एक एक कर बढ़ती चली गयी.
बिहार की सबसे हाईटेक सड़क पटना के अटल पथ पर तेज रफ्तार गाडियों की आवाजाही के बीच फुटपाथ पर कुछ बच्चे और एक बुजुर्ग को देखकर आप सहसा ठहर जायेंगे. अटल पथ के फुटपाथ पर बैठकर बच्चों को पढ़ाते शिक्षक बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर हैं. पटना के अमन सिंह ने बताया कि उन्हें राह चलते एक लड़की मिली थी, जो बैलून बेचा करती थी. उसे पढ़ने की इच्छा थी तो एक दिन पढ़ाया था. उसके बाद वो लड़की रोजाना आने लगी. वो अपने साथ 3- 4 और लड़की को भी लेके आने लगी और ये संख्या एक एक कर बढ़ती चली गयी. उन्होंने बताया कि यहां पर करीब 117 छात्र छात्राएं समय समय पर आ चुकी हैं और इसमें कुछ ऐसे बच्चे हैं, जो प्ले स्कूल के हैं. आठवीं के छात्र मोहम्मद चांद ने बताया कि वह दो साल से रोजाना शाम में एक घंटा अमन से पढ़ता है. उसे आर्कियोलॉजिस्ट बनना है. वो बताता है कि सर काफी अच्छा पढ़ाते हैं. आज उनकी टीम में कुल आठ शिक्षक हैं. कुछ शिक्षक तो अभी खुद भी पढ़ रहे हैं और गरीब बच्चे को पढ़ा भी रहे हैं. देखिए रिपोर्ट अंकित कुमार की