13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिन एजेंसियों को हटाने पर लगी मुहर, उन्हीं के भरोसे चल रहा स्वच्छता अभियान

Bhagalpur News: शहर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत नगर निगम ने की है. अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक दिलाने का माध्यम बन सकता है.

शहर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत नगर निगम ने की है. अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक दिलाने का माध्यम बन सकता है. लेकिन, जिन सफाई एजेंसियों को हटाने पर मुहर लगी है, उनके ही भरोसे अभियान की शुरुआत हुई है. अब देखना यह है कि इस अभियान से शहर गंदगी मुक्त कितना हो पाता है. इसका असर आमजनों पर कितना पड़ता है. लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर पाता है भी या नहीं. दरअसल, केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भागलपुर को 403वां स्थान मिला था. इससे पहले 365वां रैंक मिला था. भागलपुर सिर्फ 38 अंक पीछे रहा था. राज्य के शहरों में भागलपुर 23वें से गिरकर 21वें स्थान पर आया था.

सफाई एजेंसियों का एक साल हुआ पूरा, हटाने की कार्रवाई शून्य

सफाई एजेंसियों की बहाली के दिनों में भी इसका विरोध हुआ है. अभी भी विरोध जारी है. पार्षद चिल्ला रहे हैं कि गुणवत्तापूर्ण सफाई नहीं हो रही है. बावजूद, इसके निगम ने इसको अनसुना कर दिया. हटाने की कार्रवाई नहीं की. इस बीच सफाई एजेंसियों ने साल पूरा कर लिया है. मेयर डॉ बसुंधरा लाल और उनकी कैबिनेट ने सफाई एजेंसियों की गलतियां पकड़ती रही और निगम प्रशासन को आइना दिखाते रहा है. यहां तक कि निगम के सदन में सफाई एजेंसियों को हटाने पर मुहर तक लगा दी गयी. फिर भी निगम प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा. एजेंसियों की बिल में कटौती कर उसको निगम ने संरक्षित करते रहा है. यहां तक नगर आयुक्त के विरोध में मोर्चा तक खोल दिया गया. नगर आयुक्त की बदली तक हो गयी. फिर से भी सफाई एजेंसियों की सेहत पर असर नहीं पड़ा.

महिलाओं को शपथ दिलाकर सड़क पर जागरूकता फैलाने के लिए उतारा

गुरुवार को नगर निगम ने स्वयं सहायक समूह से जुड़ी महिलाओं को शपथ दिलाकर लोगों के बीच जागरूकता के लिए वार्डों में भेजने का काम किया है. 10 से ज्यादा महिलाएं हैं, जो न सिर्फ लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करेंगी, बल्कि स्वच्छता का संदेश भी देंगी. शपथ लेने वालों में नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे. शपथ दिलाने से पहले स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्टॉल लगाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. शपथ सिटी मैनेजर ने दिलाया है.

गलियों तक नहीं पहुंच पा रहे एजेंसियों के सफाई कर्मचारी

निगम की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का हाल यह है कि उसकी एजेंसी के सफाई कर्मचारी गलियों तक नहीं पहुंच नहीं पा रहे हैं. मुख्य सड़क तक की समुचित सफाई नहीं हो रही है. गुरुवार को मिरजानहाट रोड में एक अपार्टमेंट के पास कूड़ा पड़ा रहा. सिकंदरपुर और हसनगंज को जोड़ने वाले मोती लाल लेन की नालियां जाम रही. शिवपुरी कॉलोनी के गेट के पास कूड़े का अंबार लगा रहा. डिक्सन मोड़ के पास से कूड़ा नहीं उठने से दुर्गंध के कारण राहगीरों का गुजरना दूभर रहा. साहेबगंज के पहले भैरवा तालाब के पास कूड़ा-कचरा फैला रहा.

स्वच्छता का संदेश देंगी महिलाएं

स्वच्छता अभियान जारी है. एक अक्तूबर तक चलेगा. इसमें अहम भूमिका सफाई एजेंसियों की है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी शामिल किया गया है. वह लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगी और स्वच्छता का संदेश भी देगी. ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित 16 जगहों पर सफाई करायी गयी है.

विकास हरि, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें