Loading election data...

दरभंगा में लिपिक के घर रेड, 40 जमीन के दस्तावेज समेत करोड़ों की संपत्ति मिली

दरभंगा में निगरानी की टीम ने लिपिक के घर पर रेड मारा है. निगरानी की इस कार्रवाई में 27 लाख रुपये नकद, करीब 10 लाख के जेवरात और आठ बैंक पासबुक, 40 जमीन के कागजात समेत करोड़ों की संपत्ति मिली हैं.

By Radheshyam Kushwaha | January 20, 2023 5:38 PM
an image

दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मधुबनी ग्रामीण कार्य विभाग के लिपिक सुभाष कुमार के दरभंगा के पंडासराय स्थित घर पर निगरानी ने शुक्रवार को छापेमारी की. निगरानी की इस कार्रवाई में 27 लाख रुपये नकद, करीब 10 लाख के जेवरात और आठ बैंक पासबुक, 40 जमीन के कागजात समेत करोड़ों की संपत्ति मिली हैं. इस छापेमारी का नेतृत्व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के उपाधीक्षक कन्हैया लाल ने किया.

14 सदस्यीय टीम ने की छापेमारी

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की 14 सदस्यीय टीम ने दरभंगा जिले के पंडासराय में छापेमारी की. इसकी भनक जैसे ही स्वजन को लगी, नोट से भरा बोरा घर से बाहर फेंक दिया. निगरानी टीम ने बोरे को कब्जे में लेकर तलाशी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान 27 लाख रुपये बरामद किए गये. इसके साथ ही पंडासराय में ही सुभाष कुमार के ससुर के आवासीय परिसर स्थित एक कंपनी की भी तलाशी ली गई. यह कंपनी सुभाष की पत्नी पम्मी कुमार चलाती हैं.

Also Read: रोहतास में सोन नहर से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
निगरानी की छापेमारी के बाद मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि कंपनी से कुछ भी बरामदगी नहीं हुई है. उनके ससुर समाहरणालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. निगरानी ने सुभाष के होटल और मॉल की भी तलाशी ली. बरामद कागजात से उनकी संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. निगरानी ब्यूरो के उपाधीक्षक कन्हैया लाल के अनुसार सुभाष कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला 19 जनवरी को दर्ज किया गया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Exit mobile version