बिहार: गोपालगंज से क्लर्क का मासूम बेटा लापता, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका, CCTV फुटेज में ये दिखा…
गोपालगंज में पोस्ट ऑफिस क्लर्क का मासूम बेटा गायब हो गया. जिससे परिजनों में बेचैनी है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है.
Bihar News: बिहार में अपहरण के कई मामले सामने आने के बाद अब लोगों की चिंता बढ़ी हुई है. बिहटा और मुजफ्फरपुर से शिक्षक व डॉक्टर के पुत्र को अगवा किए जाने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है. डॉक्टर पुत्र को रिहा करवा लिया गया जबकि शिक्षक पुत्र अभी भी लापता है. वहीं अब गोपालगंज से एक मामला सामने आया है जहां पोस्ट ऑफिस के एक क्लर्क का बेटा बीते शाम से गायब है.
गोपालगंज में पोस्ट ऑफिस के क्लर्क की नौकरी करने वाले प्रवीण कुमार का बेटा अभिषेक शनिवार शाम से लापता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है. प्रवीण कुमार नालंदा के रहने वाले हैं. परिजनों ने बताया कि कक्षा 3 में पढ़ने वाला मासूम अभिषेक घर के बाहर खेल रहा था. जो सीसीटीवी में दिख रहा है. अचानक को वहां से गायब हो गया. अभिषेक के गायब होने से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: अपहरणकांड: बिहटा से अगवा तुषार का नहीं चला कोई पता, जंगल में मिला जला हुआ एक अज्ञात शव, फैली सनसनी
बता दें कि बिहार में पिछले दिनों अपहरण की कई घटनाओं से सनसनी फैली हुई है. हाल में ही मुजफ्फरपुर के कांटी में एक होमियोपैथिक डॉक्टर के बेटे को अगवा कर लिया गया था. वहीं बिहटा से एक शिक्षक का बेटा गायब है. जिसके बाद उसके फोन से परिजनों को लगातार फिरौती की मांग भी की जा रही है.
कांटी से अगवा किए गए डॉक्टर का बेटा सकुशल बरामद कर लिया गया जबकि बिहटा के शिक्षक पुत्र का कोई अता-पता अभी तक नहीं है. लगातार फिरौती की मांग के बाद अब परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है. वहीं गोपालगंज में क्लर्क के बेटे के गायब होने और परिजनों के द्वारा अपहरण की आशंका से प्रशासन की भी चुनौती बढ़ी है.