बिहार के इन जिलों में रात में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इस तारीख के बाद से ‘डबल अटैक’ के साथ कहर बरपाएगा मौसम

बिहार मौसम विभाग की मानें तो 20 तारीख के बाद से बिहार में तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 26 जनवरी के बाद से बिहार में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. हालांकि तब तक लोगों को ठंड में कमी महसूस होने लगेगी.

By Saurav kumar | January 19, 2023 7:43 AM
an image

BIHAR KA MAUSAM: बिहार में मौसम इन दिनों दोहरा चरित्र दिखा रहा है. जहां रात में एक तरफ लोगों को भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दिन में सुबह 7 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है. बिहार मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण और उत्तर बिहार में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रह रहा है.

बांका और सबौर बिहार में सबसे अधिक सर्दी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बिहार के बांका और भागलपुर के सबौर जिले में रात का रात का तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे तक दर्ज किया गया है. यानी इन दोनों जिले में सर्वाधिक ठंड पड़ रही है. इसके अलावे छह डिग्री या इससे कम तापमान वाले जिलों या स्थानों में पूसा में 5.2, और नवादा में 5.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक रह रहा है.

पटना में दिन में खिल रही गुनगुनी धूप

राजधानी पटना की बात करें को यहां दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक रह रही है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया है. दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंड महसूस नहीं हो रही है. लेकिन रात में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि बिहार में मौसम का यह ट्रेंड लगभग 60 साल के बाद देखने को मिल रहा है.

20 तारीख के बाद दोहरा चरित्र दिखाएगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 20 तारीख के बाद से बिहार में तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. जबकि रात में फिलहाल सामान्य हालात रहेंगे. यानी अभी सर्द मौसम का दौर जारी रहेगा. इसके अलावे पं. चंपारण, गया, भागलपुर, बेगूसराय, दरभंगा आदि जिलों में रात में ठंड के साथ-साथ कोहरा भी छाया रह सकता है. इसके अलावे 26 जनवरी के बाद से बिहार में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. हालांकि तब तक लोगों को ठंड में कमी महसूस होने लगेगी.

शहर- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान

पटना- 20.6- 6.2

मुजफ्फरपुर- 19.4- 9.6

गया- 20.6- 3.7

भागलपुर- 20.5- 7.6

Exit mobile version