आसमान में मंडरा रहे बादल, मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश के आसार, धूप नहीं निकलने से सब्जी को नुकसान
दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली. लेकिन, तपिश महसूस नहीं हुई. शाम होते हवा तेज होने से चुभन वाली सर्द महसूस होने लगी.
मुजफ्फरपुर मौसम में अगले दो तीन तक बदलाव रहने का अनुमान है. इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे पारा गिरने की उम्मीद है. वैसे अभी तापमान मे उतार-चढ़ाव चल रहा है.
रात व दिन का तापमान सामान्य से अधिक है. रविवार की सुबह से आसमान मे बादल छाये हुए थे. दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली. लेकिन, तपिश महसूस नहीं हुई. शाम होते हवा तेज होने से चुभन वाली सर्द महसूस होने लगी. अधिकतम तापमान 22.5 व न्यूनतम 14.7 डिग्री दर्ज किया गया.
धूप नहीं निकलने से सब्जी को नुकसान
सर्दियों के मौसम में पाला गिरने से आलू, मटर, मिर्च, नेनुआ व टमाटर आिद की फसलों के साथ ही फल वाली फसलों को सबसे अधिक नुकसान होता है. सर्द बढ़ने के साथ ही किसानों को फसलो को नुकसान से बचाने की चिंता सताने लगी है, जबिक गेहूं केलिए मौसम अनुकूल है.
मौजूदा समय मे तापमान मे उतार चढ़ाव का सिलिसला जारी है. पती वाली फसलों में छदक कीटो का प्रकोप शुरू हो गया है. मौसम वैज्ञानिक आने वाले दिनों में शीत लहर बढ़ने व पाला पड़ने की संभावना जतायी है.