Bihar Weather: 1 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather: लगातार दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने राज्य के कई जिलों की सूरत बिगाड़ दी है. हालांकि लोगों को मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से राहत मिली है. बरसात होने के चलते मौसम में अचानक बदलाव हो गया है.
Bihar Weather: बिहार में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. शुक्रवार को दिन में कई जिलों में सूर्य देवता ने दर्शन नहीं दिया. आसमान बादलों से घिरा रहा और रिमझिम बारिश होती रही. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी एक अक्तूबर तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना जतायी गयी है. बारिश की वजह से गया जिले में पिंडदानियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सड़कें कीचड़ से सन गयी हैं. जमीन भीगा होने की वजह से खुले में बैठ कर पिंडदान करना मुश्किल हो रहा था. यहाँ अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश की वजह से शहर के आम लोग बाजार में कम ही दिखायी दिये. मंडी में आवाजाही कम रही, जिसका असर व्यापार पर पड़ा. खास कर फुटपाथी दुकानदारों को अधिक परेशानी हुई.
लोग हो रहे परेशान
लगातार दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने राज्य के कई जिलों की सूरत बिगाड़ दी है. हालांकि लोगों को मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से राहत मिली है. बरसात होने के चलते मौसम में अचानक बदलाव हो गया है. दो दिनों से लोगों को रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. इधर दूसरी ओर बारिश की वजह से कई शहर नरक में तब्दील हो गया है. सड़क से लेकर कई सरकारी कार्यालयों में बारिश के पानी के कारण नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गया है. जहां बारिश हो रही है वहां का कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा हो. स्टेशन परिसर के बाहर से लेकर रेलवे कॉलोनी कॉलोनी भी पानी से अछूता नहीं है. चारों तरफ घरें पानी से घिर गये है. घरों तक आने जाने की आवागमन भी प्रभावित हो गया है. पानी के कारण नारकीय स्थिति है़ लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल है़
कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबुक अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसी बीच आईएमडी ने सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्विम चंपारण जिले बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोजपुर, जमुई, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, सारण, बक्सर और बांका में अत्यधिक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: उत्तरा नक्षत्र जाते जाते मौसम को बना गया खुशगवार, 24 घंटे में हुई 70 MM बारिश, पारा लुढ़का
मां जानकी जन्मभूमि के विकास के लिए 50 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा