16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सुदूर इलाकों से 5 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य, सीएम ने अधिकारियों से जल्द काम पूरा करने को कहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमने छह घंटे में राज्य के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसके बाद पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य बनाया है, जिस पर तेजी से काम हो रहा है. ग्रामीण सड़कों के बनने से आवागमन बेहतर हुआ है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगले साल 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है. बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के 6680.67 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ करने के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि कोई जानता है कि लोकसभा का चुनाव कब होगा. कोई जरूरी है कि यह अगले साल ही हो. उन्होंने कहा कि कोई ठिकाना है कि समय से पहले चुनाव हो जाए. इसलिए अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी कामों को पूरा करना होगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान 1362 योजनाओं का उद्घाटन, 2260 योजनाओं का शिलान्यास और 1439 योजनाओं का कार्यारंभ किया. इसके तहत 5,030 ग्रामीण पथ और 31 पुल बनाने की योजना है. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि गांवों में सौ की आबादी वाले टोलों को भी जल्द ही ग्रामीण सड़कों से जोड़ दिया जाये. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे.

केंद्र की योजना और राज्य सरकार दे रही आधी राशि

केंद्र पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत हुई थी, तो उस समय इसके तहत बनने वाली सड़क की शतप्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन कर रही थी. 2015 में केंद्र की सरकार ने इसे 60 और 40 के अनुपात में ला दिया, लेकिन वास्तविक खर्च 50-50 का ही हो रहा है. यानी केंद्र की योजना और राज्य सरकार को आधी-आधी राशि खर्च करनी पड़ रही है.

राज्य सरकार खुद उठायेगी खर्च

सीएम ने कहा कि हमलोगों ने इसे सात निश्चय योजना के तहत 2016 में पहले 500 फिर 250 और अब 100 आबादी वाले टोलों को भी ग्रामीण सड़क से जोड़ने का संकल्प लिया है. जो भी खर्च होगा वह राज्य सरकार उठायेगी. कहा कि जो भी निर्माण हो रहा है सबका मेंटेनेंस करिये, जरूरत पर इंजीनियर सहित अन्य बहाली करिए. मुख्यमंत्री ने जनवरी 2024 से पहले योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. अपनी यात्रा का हवाला देते हुये कहा कि गांव में अच्छे कार्य करने वाले इंजीनियरों की बड़ी तारीफ होती है. आप सभी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर यहां आये हैं.

Also Read: पीएम मोदी इस दिन पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखा सकते हैं हरी झंडी, जल्द जारी होगा शेड्यूल
सुदूर इलाकों से पटना पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमने छह घंटे में राज्य के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसके बाद पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य बनाया है, जिस पर तेजी से काम हो रहा है. ग्रामीण सड़कों के बनने से आवागमन बेहतर हुआ है. छात्र-छात्राओं को पढ़ने में सुविधा हो रही है. किसानों को उत्पादन की बिक्री में सुविधा हो रही है. जो भी अभियंता बहाल होंगे, उनके कार्यों के बारे में ठीक से बताएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें