मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना: इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 25000 रुपए, इस दिन तक करें आवेदन
इसमें वर्ष 2022 में उत्तीर्ण हुई छात्राओं के साथ-साथ 2019-2021 के बीच उत्तीर्ण छात्राएं भी अगर किसी कारण से वंचित रह गयी हैं, वे लोग भी अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकती हैं. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. हालांकि, प्रोत्साहन योजना का लाभ अविवाहित छात्राएं ही ले सकती हैं.
मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राएं 15 जून तक मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसमें वर्ष 2022 में उत्तीर्ण हुई छात्राओं के साथ-साथ 2019-2021 के बीच उत्तीर्ण छात्राएं भी अगर किसी कारण से वंचित रह गयी हैं, वे लोग भी अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकती हैं. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. हालांकि, प्रोत्साहन योजना का लाभ अविवाहित छात्राएं ही ले सकती हैं. अगर किसी छात्रा की शादी हो गयी है, तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा.
छात्रा के नाम से होना चाहिए बैंक अकाउंट
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि एनआइसी द्वारा विकसित ekalyan पोर्टल के माध्यम से इसका रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज करायी गयी सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी पर यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध होगा. फिर छात्राएं उपलब्ध यूजर आइडी व पासवर्ड के साथ लॉगइन कर अपना फॉर्म भर सकती हैं. निदेशक ने कहा है कि बैंक खाता छात्रा के नाम होना चाहिए. यह खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में स्थित किसी शाखा में होना चाहिए.
Also Read: मुजफ्फरपुर में गर्मी ने तोड़ा पिछले 16 सालों का रिकॉर्ड, 40 के पार पहुंचा पारा
क्या है मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
यह योजना बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से किया गया है. इस योजना के तहत वर्ष 2023 में सभी इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी. इस वर्ष 2023 में इंटर पास लड़कियों को इस योजना के तहत लाभ के लिए ekalyan पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया गया है. इस वर्ष 2023 में इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी इंटर पास बालिकाओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है. जिसके पश्चात आपके द्वारा दिए गए खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी.
जरूरी दस्तावेज
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय छात्राओं के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक हैं :-
-
छात्रा की आधार कार्ड
-
छात्रा की बैंक खता (अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए)
-
12वीं कक्षा की मार्कशीट
-
ईमेल आईडी
-
मोबाइल नंबर आदि