12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रोजगार देनेवाले को ही मिलेगा सीएम उद्यमी योजना से कर्ज, बोले शाहनवाज- 54 ट्रेडों में मिलेगा लोन

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अब अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर फोकस होगा. इसी मकसद के मद्देनजर मशीन आधारित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए ही इस योजना में लोन दिया जायेगा. मशीन लगाने के लिए इस योजना में अधिकतम छह लाख रुपये दिये जायेंगे. इस राशि से मशीन खरीदना अनिवार्य रखा गया है.

पटना. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अब अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर फोकस होगा. इसी मकसद के मद्देनजर मशीन आधारित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए ही इस योजना में लोन दिया जायेगा. मशीन लगाने के लिए इस योजना में अधिकतम छह लाख रुपये दिये जायेंगे. इस राशि से मशीन खरीदना अनिवार्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अब 54 ट्रेेडों में मिलेगा लोन

प्रदेश के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के चारों विंग (अनुसूचित जाति, जनजाति , महिला एवं युवा योजना) में अब कुल 54 ट्रेड ही मान्य की जायेंगी. शेष 48 ट्रेड योजना से बाहर कर दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिन 48 ट्रेड को योजना से बाहर किया गया है. उनमें चयनित 6429 लोगों को अपनी ट्रेड बदलने के लिए कहा गया है.

विशेष तथ्य

  • सीएम उद्यमी योजना में 2021- 22 में कुल 15986 लाभुकों का चयन हुआ.

  • विभिन्न वजहों से इनमें से 13366 लाभुक बचे हैं. इनमें 54 ट्रेडों में चयनित उम्मीदवार 7237 हैं. शेष बाहर हुई ट्रेडों के हैं.

  • इस योजना से टेक्सी ,ब्यूटी पार्लर इत्यादि ट्रेडों को बाहर किया गया है.

  • ट्रेडों की सूची विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है.

24 घंटे में एक हजार ने बदला ट्रेड

बताया कि पिछले 24 घंटे में करीब एक हजार से अधिक लोगों ने अपने ट्रेड बदल लिये हैं. इसके लिए उद्योग विभाग ने पोर्टल खोल दिया है. उम्मीद है कि एक हफ्ते में शेष लोग भी अपनी ट्रेड बदल रहे हैं. इस पूरी कवायद के पीछे हमारी मंशा है कि सीएम उद्यमी योजना के तहत मशीनी उद्यम लगे. ताकि अधिक रोजगार सृजन हो जिससे बिहार की बेकारी खत्म हो. लिहाजा ऐसी ट्रेड खत्म की गयी हैं, जिनमें रोजगार सृजन की संभावनाएं न के बराबर थीं.

10 लाख रुपये के पात्र बने रहेंगे

हालांकि उद्योग मंत्री ने साफ किया कि इस योजना में चयनित उद्यमी लाभ से वंचित नहीं रहेगा. वे 10 लाख रुपये के पात्र बने रहेंगे. उद्योग मंत्री बताया कि इस योजना में चार लाख रुपये की पहली किस्त ट्रेड बदलने के पहले हफ्ते में ही दे दी जायेगी. साथ ही बताया कि इस योजना में निर्माण के अलावा लैदर और टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज लगाने वालों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने साफ किया कि जिन लोगों को पहली किस्त मिल चुकी है, वह इस परिवर्तन से अप्रभावित रहेंगे.

मॉडल डीपीआर उपलब्ध

बताया कि विभाग अब अपने पोर्टल पर मॉडल डीपीआर उपलब्ध करा रहा है. इसका उपयोग कर चयनित उद्यमी ट्रेड बदल सकेंगे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आगामी चरण में इस बदलाव के साथ आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें