CM नीतीश का दावा, मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद हुआ बिहार में काम, पहले तो सिर्फ…  

Bihar: पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने कहा कि लोगों को भी याद रखना चाहिए कि हमने क्या-क्या बिहार के लिए किया है.

By Prashant Tiwari | November 30, 2024 6:44 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजधानी पटना में कृषि मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम तीश कुमार ने दावा करते हुए कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले यहां कुछ काम नहीं होता था. जब हम सत्ता में आए, तब जाकर प्रदेश में काम होना शुरू हुआ. पहले की सरकारों में तो भ्रष्टाचार का बोलबाला था.

लोगों को याद रखना चाहिए कि हमने क्या-क्या किया: सीएम 

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक ब‍िहार में जो नहीं हुआ, वह हमने किया. प्रदेश में सबसे पहले किसानों के लिए इस कृषि मेले का शुभारंभ हमने किया था और अब सब कुछ अच्छे से हो रहा है. आप लोगों को भी याद रखना चाहिए कि हमने क्या-क्या बिहार के लिए किया है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar: उपचुनाव में हारा बेटा तो भड़के लालू के साथी, बोले- मैं हार तो छोड़ दूंगा सांसदी  

नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में किसान खुशहाल: मंगल पांडेय 

 इस मौके पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार सरकार की प्राथम‍िकता किसानों को आर्थिक रूप से खुशहाल बनाना है. गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने क‍िया. मेले में किसानों को उनकी जरूरत के सभी उपकरण मिल रहे हैं. यहां 300 स्टॉल लगाए गए हैं. 

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! पटना से हैदराबाद और बेंगलुरु जाना हुआ आसान, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया नये फ्लाइट्स का ऐलान

Next Article

Exit mobile version