CM नीतीश ने राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड मेडल जीतने पर जेरेमी लालरिनुंगा व अचिंता शेउली को बधाई दी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल-2022 (Commonwealth Games-2022) में भारत के लिये वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर जेरेमी लालरिनुंगा व अचिंता शेउली को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 6:09 PM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल-2022 में भारत के लिये वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर जेरेमी लालरिनुंगा व अचिंता शेउली को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

देश का नाम रौशन करते रहें खिलाड़ी

सीएम ने आगे कहा कि जेरेमी लालरिनुंगा की कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और देश का नाम रौशन करते रहें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेटलिफ्टिंग में ही गोल्ड मेडल जीतने पर अंचिता शेउली को भी बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वेटलिफ्टिंग में अंचिता शेउली ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

313 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया

बता दें कि बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने स्नैच में उन्होंने पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं दूसरी लिफ्ट में 139 किलोग्राम का भार उठा लिया. इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में अचिंता शेउली ने दूसरे अटैम्प्ट में 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट किया. इस तरह उन्होंने 313 किलोग्राम के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह तीसरा गोल्ड है. दिलचस्प बात यह है कि सभी गोल्ड वेटलिफ्टिंग में आए हैं.

Next Article

Exit mobile version