मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दशहरे की बधाई दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की. बता दें कि दशहरा के मौके पर आज गांधी मैदान में 80 फुट लंबे रावण का दहन किया जाएगा.
आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व – सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह हमारे जीवन में संयम एवं आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है. इस पर्व को सद्भाव, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं.
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा
बता दें कि दशहरे का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन ही भगवान राम ने लंकापति रावण का वध कर माता सीता को लंका से मुक्त कराया था. दशहरे पर हर साल रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाता है. वहीं, इस बार गांधी मैदान में 80 फुट लंबे रावण का दहन किया जाएगा.