Good News : बिहार के सरकारी कर्मचारियों को CM नीतीश का दीवाली गिफ्ट, इस दिन मिलेगी सैलरी
Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आगामी दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को एडवांस सैलरी देने का निर्देश जारी किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के दस लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. दरअसल, राज्य सरकार ने आने वाले त्योहार को देखते हुए कर्मचारियों को अक्तूबर माह का वेतन दीपावली से पहले देने का निर्णय लिया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सोमवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.
इस दिन तक मिल जानी चाहिए सैलरी- प्रधान सचिव
प्रधान सचिव ने कर्मचारियों को 25 अक्तूबर से वेतन वितरण करने के लिए राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधानमंडल के सचिव, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव,सभी विभागाध्यक्ष,सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है.
इस नियम के तहत बिहार सरकार ने लिया फैसला
जानकारी के अनुसार यह निर्णय बिहार कोषागार संहिता, 2011 के नियम 141 के तहत लिया गया है. सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें, ताकि कर्मचारियों को समय पर उनके वेतन का लाभ मिल सके. सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का यह कदम राज्य के कर्मचारियों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और पर्वों के प्रति सम्मान को दिखाता है, ताकि सभी कर्मचारी अपने परिवारों के साथ खुशहाली से त्योहार मना सकें.