बिहार के तीन जिलों में वज्रपात से छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

सीएम नीतीश ने कहा की आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 7:16 PM
an image

बिहार में वज्रपात से होने वाली मौत रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. राज्य में जहां बारिश ने कुछ इलाकों में किसानों को राहत दी है तो वहीं कई इलाकों में बारिश की वजह से आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी है. इस आसमानी आफत ने राज्य में कई लोगों की जान ले ली है. सिर्फ बीते 24 घंटे में इस आफत की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है.

वज्रपात से 6 लोगों ने गवाई जान 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम से गुरुवार तक वज्रपात से कूल मिलाकर छह लोगों की मौत हो गई है जिसमें कटिहार में एक, नवादा में चार और बांका में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के तीन जिलों में वज्रपात से छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों के लिए चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री का ट्वीट 

मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कहा है कि राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मृत्यु दुःखद. मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. वज्रपात से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, सुरक्षित रहें.


Also Read: पटना के झोंपड़पट्टी में मां-बेटा और बहू चला रहे थे स्मैक का धंधा, ग्राहक सोना गिरवी रख खरीदते थे पुड़िया
आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ

सीएम नीतीश ने कहा की आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

Exit mobile version