कश्मीर में मारे गए बिहारियों के परिजनों की CM नीतीश करेंगे मदद, देंगे इतने लाख का चेक

Patna : राजधानी पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने कश्मीर में मारे गए मजदूरों के परिवारवालों के लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

By Prashant Tiwari | October 21, 2024 3:04 PM
an image

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुये आंतकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और इस घटना से वे मर्माहत हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

बापू सभागर में CM नीतीश ने किया ऐलान

राजधानी पटना के बापू सभागार में 1239 नव नियुक्त दारोगा को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. इस दौरान उन्होंने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि देने का ऐलान किया है. 

बिहारियों की आतंकी हमले में गई जान

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गई. इनमें तीन श्रमिक बिहार के रहने वाले हैं. हमले में पांच श्रमिक घायल हुए हैं. घायलों में एक इंदर यादव बिहार का रहने वाला है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकियों ने उन सभी पर हमला कर दिया. आतंकवादियों ने मजदूरों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : Bihar by-election : प्रशांत किशोर के दावे में दम, एक सीट पर डॉक्टर तो दूसरे पर प्रोफेसर को बनाया उम्मीदवार

Exit mobile version